Reality Of Sports: क्वारंटाइन के दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए मिडफील्डर टिम पायने

Thursday, 26 March 2020

क्वारंटाइन के दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए मिडफील्डर टिम पायने

Tim Payne Image Source : GETTY

न्यूजीलैंड के वेलिंग्टन फीनिक्स टीम के मिडफील्डर टिम पायने ने ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण घर में रहने के निर्देश पालन नहीं करने के दोषी पाए गए हैं। इस घटना के अब इस फुटबॉलर ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है।

इसके साथ ही उन पर शराब पीकर सड़क पर गोल्फ कार्ट चलाने का भी आरोप लगा है। इस दौरान पायने के साथ टीम का एक और खिलाड़ी भी मौजूद था।

न्यूजीलैंड के फुटबॉलर पायने और गोलकीपर ओलिवर सेल को मंगलवार तड़के उत्तरी सिडनी की एक सड़क पर गोल्फ कार्ट चलाते हुए पुलिस ने रोक था। इसके बाद जांच में पता चला कि वे शराब बी पी रखे हैं।

इस घटना के बाद 26 साल के पायने ने न्यूजीलैंड के रेडियो स्पोर्ट के हवाले से माफी मांगते हुए कहा, "मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि मैंने जो भी किया है, उसके लिए मैं अविश्वसनीय रूप से शर्मिंदा हूं और मैं इसके लिए माफी मांगता हूं।"

उन्होंने कहा, ''मेरी इस हरकत से मेरा परिवार, टीम के मेरे साथी खिलाड़ी, क्लब और मेरे कोच ठेस पहुंचा है और मैं इसके लिए शर्मिंदा हूं।'' पायने की इस हरकत के बाद टीम अब उन पर जुर्माना लगा सकती है।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/39gomxf

No comments:

Post a Comment

विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा तक, साल 2025 में इन भारतीय क्रिकेटरों ने लिया संन्यास

साल 2025 में कई भारतीय क्रिकेटरों ने संन्यास का ऐलान किया। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों ने इस साल टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा। ...