
न्यूजीलैंड के वेलिंग्टन फीनिक्स टीम के मिडफील्डर टिम पायने ने ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण घर में रहने के निर्देश पालन नहीं करने के दोषी पाए गए हैं। इस घटना के अब इस फुटबॉलर ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है।
इसके साथ ही उन पर शराब पीकर सड़क पर गोल्फ कार्ट चलाने का भी आरोप लगा है। इस दौरान पायने के साथ टीम का एक और खिलाड़ी भी मौजूद था।
न्यूजीलैंड के फुटबॉलर पायने और गोलकीपर ओलिवर सेल को मंगलवार तड़के उत्तरी सिडनी की एक सड़क पर गोल्फ कार्ट चलाते हुए पुलिस ने रोक था। इसके बाद जांच में पता चला कि वे शराब बी पी रखे हैं।
इस घटना के बाद 26 साल के पायने ने न्यूजीलैंड के रेडियो स्पोर्ट के हवाले से माफी मांगते हुए कहा, "मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि मैंने जो भी किया है, उसके लिए मैं अविश्वसनीय रूप से शर्मिंदा हूं और मैं इसके लिए माफी मांगता हूं।"
उन्होंने कहा, ''मेरी इस हरकत से मेरा परिवार, टीम के मेरे साथी खिलाड़ी, क्लब और मेरे कोच ठेस पहुंचा है और मैं इसके लिए शर्मिंदा हूं।'' पायने की इस हरकत के बाद टीम अब उन पर जुर्माना लगा सकती है।
from India TV: sports Feed https://ift.tt/39gomxf
No comments:
Post a Comment