Reality Of Sports: शारीरिक रूप से घर में, मानसिक रूप से वानखेड़े में हूं: सूर्यकुमार यादव

Monday, 30 March 2020

शारीरिक रूप से घर में, मानसिक रूप से वानखेड़े में हूं: सूर्यकुमार यादव

Physically at home, mentally in Wankhede: Suryakumar Yadav  Image Source : GETTY IMAGWS

मुंबई। घरेलू क्रिकेट में एकदिवसीय प्रारुप में शानदार लय में चल रहे मुंबई के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव कोविड-19 महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के कारण शारीरिक रुप से अपने घर पर जरूर है लेकिन मानसिक तौर वह वानखेड़े स्टेडियम में है।

कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण अगर देश भर में लॉकडाउन नहीं होता तो रविवार को वानखेड़े के मैदान में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का पहला मैच मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया होता। 

कोविड-19 के कारण आईपीएल को 15 अप्रैल तक टाला गया है लेकिन सरकार के द्वारा घोषित 21 दिन के लॉकडाउन के कारण इसके रद्द होने की संभावना अधिक है। यादव ने वानखेड़े मैदान और अपने घर में रहने की तस्वीर को साझा करते हुए ट्वीट किया,‘‘ मानसिक रूप से वानखेड़े स्टेडियम में हूं। शारीरिक रूप से घर में हूं। यह समय भी गुजर जाएगा।’’ 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3aFmBLe

No comments:

Post a Comment

स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, 18 रन बनाते ही मारी रोहित-विराट वाले स्पेशल क्लब में एंट्री

स्मृति मंधाना महिला T20I में भारत के लिए 4000 रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। ओवरऑल ऐसा करने वाली वह दुनिया की दूसरी महिला खिलाड़ी बनी...