Reality Of Sports: India TV: sports Feed
Showing posts with label India TV: sports Feed. Show all posts
Showing posts with label India TV: sports Feed. Show all posts

Tuesday, 19 May 2020

उसेन बोल्ट के घर नन्ही परी ने लिया जन्म, प्रधानमंत्री ने दी बधाई

Usain Bolt and girlfriend Kasi Bennett have their first child, says Jamaican Prime Minister Andrew Holness  Image Source : GETTY IMAGES

ओलंपिक में आठ स्वर्ण जीतने वाले और 100 तथा 200 मीटर में विश्व रिकॉर्ड धारक उसेन बोल्ट पहली बार पिता बन गए हैं। उनकी गर्लफ्रेंड केसी बेनेट ने बेटी को जन्म दिया है। जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस ने सोशल मीडिया पर बोल्ट को बेटी के जन्म के लिए बधाई दी। होलनेस ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘हमारे महान फर्राटा धावक उसेन बोल्ट और केसी बेनेट को बेटी के जन्म पर बधाई।’’

स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार इस जोड़े की बेटी का जन्म रविवार को हुआ। इसके अलावा अन्य जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है। 33 साल के बोल्ट ने मार्च में सोशल मीडिया पर खुलासा किया था कि बेनेट बेटी को जन्म देने वाली हैं। 

ओलंपिक में आठ स्वर्ण जीतने वाले और 100 तथा 200 मीटर में विश्व रिकॉर्ड धारक बोल्ट ने पुरुष फर्राटा दौड़ में एक दशक तक दबदबा बनाने के बाद 2017 में एथेलेटिक्स से संन्यास ले लिया था। 

ये भी पढ़ें - कोरोना महामारी के बीच जून में शुरू हो सकती है प्रीमियर लीग

ओलंपिक 2016 में बोल्ट लगातार तीन ओलंपिक में 100 और 200 मीटर का खिताब जीतने वाले एकमात्र पुरुष धावक बने थे।

दुनियाभर में कोरोनावायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए उसेन बोल्ट ने हाल ही में अनुठे अंदाज में लोगों से समाजिक दूरी बरकरार रखने की अपील की थी। बोल्ट ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें वह रेस जीतते हुए दिखाई दे रहे हैं और उनके पीछे कई धावक है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा "सामाजिक दूरी। आप सभी को ईस्टर की बधाई।"

ओलंपिक चैंपियन बोल्ट अपनी तस्वीर का उपयोग यह दिखाने के लिए किया कि इस मुश्किल हालात में हर किसी को कैसे पर्याप्त दूरी बनाए रखनी चाहिए।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2Ti5mJy

बुंदेसलिगा फुटबॉल लीग : बायर्न लेवरक्युसेन ने वर्डर ब्रेमेन को 4-1 से हराया

Bundesliga Football League: Bayer Leverkusen defeated Werder Bremen 4-1 Image Source : GETTY IMAGES

ब्रेमेन। बायर्न लेवरक्युसेन ने बुंदेसलिगा फुटबॉल लीग में सोमवार को वर्डर ब्रेमेन को 4-1 से हराया जिसके साथ कोरोना वायरस के कारण निलंबन के बाद दोबारा शुरू हुई लीग का पहला दौरा पूरा हुआ। दो महीने के निलंबन के बाद दोबारा शुरू लीग ने तीन दिन में एक दौर के मैच पूरे किए। वर्डर के खाली स्टेडियम में गोल करने के बाद लेवरक्युसेन के कुछ खिलाड़ी समूह में एकत्रित हो गए जबकि लीग ने न्यूनतम शारीरिक संपर्क के लिए कड़े दिशानिर्देश जारी किए हैं।

वर्डर की टीम अपने एक खिलाड़ी के बिना उतरी थी जिसे आइसोलेशन रखा गया है क्योंकि उसके संपर्क में आया एक व्यक्ति कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाया गया है। 

वर्डर ने हालांकि शुक्रवार को कहा था कि खिलाड़ी परीक्षण में नेगेटिव पाया गया है। मैच के दौरान पहले तीन गोल सिर्फ पांच मिनट के भीतर हुए। 

ये भी पढ़ें - जानिए क्या है भारत को बतौर महिला पहला ओलंपिक पदक दिलाने वाली कर्णम मल्लेश्वारी का सपना

केई हावर्ट्ज ने 28वे मिनट में हेडर से गोल दागकर लेवरक्युसेन को बढ़त दिलाई लेकिन वर्डर ने थियोडोर गेबरे के गोल से बराबरी हासिल कर ली। हावर्ट्ज ने इसके बाद फ्री किक पर हेडर से एक और गोल दागकर अपनी टीम को 2-1 से आगे किया।

दूसरे हाफ में मिशेल वाइसर और केरेम डेमेरबे ने एक-एक गोल और दागकर लेवरक्युसेन की 4-1 से जीत सुनिश्चित की।

इससे पहले बायर्न म्यूनिख ने यूनियन बर्लिन को मात दी। बुंदेसलीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में यूनियन बर्लिन को खाली स्टेडियम में 2-0 से हराया। लेवानदोवस्की ने पहले हाफ में पेनल्टी पर गोल दागा जबकि डिफेंडर बेंजामिन पेवार्ड ने दूसरे हाफ के अंतिम लम्हों में हेडर से गोल करके बायर्न की 2-0 से जीत सुनिश्चित की। 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3bIGnp7

Monday, 18 May 2020

इमरान खान के नक्शेकदम पर चलकर पाकिस्तान टीम की कप्तानी करना चाहते हैं बाबर आजम

Babar Azam wants to captain the Pakistan team following the footsteps of Imran Khan Image Source : GETTY IMAGES

कराची। इमरान खान की गिनती पाकिस्तान के सबसे आक्रामक कप्तानों में की जाती है है। उन्हीं के नक्शेकदम पर चलकर अब पाकिस्तान के नए कप्तान बाबर आजम टीम की अगुवाई करना चाहते हैं। सरफराज अहमद से तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छीने जाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी20 और टेस्ट के नए कप्तानों का तो ऐलान कर दिया था, लेकिन वनडे टीम के कप्तान का ऐलान उन्होंने हाल ही में किया है। बता दें, बाबर अब पाकिस्तान के लिए टी20 और वनडे टीम की कप्तानी करेंगे।

 आजम ने कहा, ‘‘इमरान खान काफी आक्रामक कप्तान थे और मैं उसकी तरह बनना चाहता हूं। पाकिस्तान टीम की कप्तानी करना आसान काम नहीं है लेकिन मैं अपने सीनियर खिलाड़ियों से सीख रहा हूं और अंडर-19 टीम के साथ खेलने के समय से ही मुझे कप्तानी का अनुभव है।’’ 

आजम ने कहा कि संपूर्ण कप्तान बनने के लिए आपको सहजता से मीडिया से बात करने में सक्षम होना चाहिए और लोगों के सामने आपको आसानी से खुद को जाहिर करना चाहिए। पाकिस्तान की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान ने सोमवार को कहा, ‘‘आजकल बल्लेबाजी पर ध्यान देने के अलावा मैं अंग्रेजी भी सीख रहा हूं।’’ 

ये भी पढ़ें - विराट कोहली ने खोला राज, बताया रनों का पीछा करते हुए इस चीज से होते हैं प्रेरित

25 साल के बाबर ने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान की रैंकिंग से भी संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम जहां हैं मैं उससे खुश नहीं हूं और इस टीम को रैंकिंग में ऊपर देखना चाहता हूं।’’ 

बाबर ने उम्मीद जताई कि इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप का आयोजन होगा क्योंकि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की प्रतियोगिता में अपनी टीम की अगुआई करना चाहते हैं। कोविड-19 महामारी के बीच जुलाई में तीन टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के लिए इंग्लैंड जाने के बारे में पूछे जाने पर बाबर ने कहा कि खिलाड़ियों को सहज और सुरक्षित महसूस कराने के लिए काफी कड़ी मेहनत और योजना की जरूरत पड़ेगी। 

उन्होंने कहा, ‘‘इंग्लैंड का दौरा करना आसान नहीं होगा। खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है और समूचित इंतजाम होने पर ही दौरा संभव होगा।’’



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3cVJz1O

विराट कोहली ने खोला राज, बताया रनों का पीछा करते हुए इस चीज से होते हैं प्रेरित

Virat Kohli reveals what makes him motivated while chasing runs Image Source : BCCI.TV

भारतीय कप्तान विराट कोहली को हम चेज मास्टकर के नाम से भी जानते हैं। जब कोहली के रहते हुए टीम इंडिया रनों का पीछा करती है तो कोई भी लक्ष्य बड़ा दिखाई नहीं देता। भारत ने कोहली के रहते हुए वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 350 रन का लक्ष्य भी हासिल किया हुआ है। विराट कोहली रनों का पीछा करते हुए कैसे इतने प्रेरित रहते हैं यह किसी को नहीं पता था, लेकिन अब विराट कोहली ने खुद सामने आकर इस चीज का खुलासा किया है।

बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल के साथ फेसबुक लाइव के दौरान कोहली ने कहा "जब लक्ष्य का पीछा करना होता है तो मेरी मानसिक स्थिति सरल होती है। अगर विपक्षी टीम से कोई मुझे कुछ कहता है तो लक्ष्य का पीछा करने में वो चीज मुझे और प्रेरित करती है। जब मैं छोटा था तब टीवी पर मैच देखा करता था। उस समय जब भारतीय टीम रनों का पीछा नहीं कर पाती थी तो मैं सोचता था कि अगर मैं वहां होता तो मैं मैच जिता देता। "

विराट कोहली को लगता है कि उनके लिए कोई लक्ष्य बड़ा नहीं है, उनका कहना है कि 370-380 का लक्ष्य भी हासिल किया जा सकता है। कोहली ने कहा "लक्ष्य का पीछा करते हुए तुम्हें पता होता है कि तुम्हें कितने रन बनाने हैं। मेरे लिए जीत जरूरी है। रनों का पीछा करते हुए मैं सोचता हूं कि मैं नॉट आउट रहूं। उस समय मैं सोचता हूं कि मैं टीम को जिता सकता हूं। अगर लक्ष्य 370-380 का भी हो तो मुझे नहीं लगता कि ये पूरा नहीं किया जा सकता।"

ये भी पढ़ें - आईपीएल के इतिहास में कभी ब्रेकफास्ट टेबल पर रोहित शर्मा ने नहीं खाया खाना, बेटी ने ऐसे बदली जिंदगी

विराट कोहली का चेज मास्टर का सफर 2012 में तब शुरू हुआ था जब उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 86 गेंदों पर 133 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। उस त्रिकोणीय सीरीज में भारत को बने रहने के लिए 321 रन का लक्ष्य 40 ओवर में हासिल करना था। कोहली की लाजवाब बल्लेबाजी की मदद से भारत ने 7 विकेट रहते यह मैच 36.4 ओवर में ही जीत लिया।

विराट कोहली ने इस चैट के दौरान बताया कि इस लक्ष्य का पीछा करते हुए उनके दिमाग में क्या चल रहा था और मैदान पर उन्होंने रैना के साथ क्या-क्या बात की थी।

ये भी पढ़ें - राहुल द्रविड़ ने बताया कैसे खिलाड़ी लॉकडाउन की मदद से बढ़ा सकते हैं अपने करियर के दो-तीन साल

कोहली ने कहा "होबर्ट में श्रीलंका के खिलाफ हमारा एक मैच था जहां हमें फाइनल में पहुंचने के लिए 40 ओवर में लगभग 330 रन चाहिए थे। तब मैंने रैना से कहा हम इस लक्ष्य को ऐसे चेज करते हैं जैसे हम टी20 मैच खेल रहे हो।"

बता दें, भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम रनों का पीछा करते हुए सबसे अधिक 21 शतक है। वहीं उनके वनडे करियर में कुल 43 शतक है। विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के बाद वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2WGCc94

आईपीएल के इतिहास में कभी ब्रेकफास्ट टेबल पर रोहित शर्मा ने नहीं खाया खाना, बेटी ने ऐसे बदली जिंदगी

Rohit Sharma never ate food at breakfast table in IPL history, daughter changed his life  Image Source : SCREENGRAB

वो कहते हैं ना जब कोई नन्हा मेहमान घर पर आता है तो आप अपने मन-मुताबिक नहीं बल्कि बच्चे के रोटिन के हिसाब से काम करना पड़ता है। ऐसा ही कुछ भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा के साथ हो रहा है। कभी देर रात में पाव भाजी खाने के शौकीन रोहित अब रात को घर से बाहर नहीं निकल पाते, वहीं लॉकडाउन के दौरान वह अपनी बेटी समायरा के साथ भी खूब समय बिता रहे हैं।

हाल ही में रोहित शर्मा ने भारतीय स्पिनर आर अश्विन से इंस्टाग्राम पर लाइव चैट की। इस दौरान उन्होंने बताया कि समायरा के आने के बाद उनकी जिंदगी में क्या-क्या बदलाव आए।

रोहित देर रात में पाव भाजी खाने वाली बात पर कहा "मैं चोपाटी के पास एक मशहूर जगह है जहां मैं कई बार गया था। वहां सबसे बेहतरीन पाव भाजी मिलती है। अब मेरे घर में एक नन्हा मेहमान है, तो उस समय वह सो रहा होता है तो देर रात में पाव भाजी खाना अब मुश्किल हो गया है।"

ये भी पढ़ें - राहुल द्रविड़ ने बताया कैसे खिलाड़ी लॉकडाउन की मदद से बढ़ा सकते हैं अपने करियर के दो-तीन साल

समायरा के बारे में रोहित ने कहा "मैंने समायरा को रात में डकार दिलाने की जिम्मेदारी ली है। अब मैं उसको अपने पास लेटाने की जगह उसे लेकर घूमता रहता है। सबसे ज्यादा राहत तब मिलती है जब वह सोने से पहले डकार ले लेती है। मैं इस चीज में ज्यादा अच्छा नहीं हूं, बस यही एक चीज है जिसमें मैं थोड़ा पीछे रह गया हूं।

इसके आगे उन्होंने कहा "उसको कब सुलाना है मुझे इसके बारे में नहीं बता क्योंकि पिछले 1.5 साल से टूर के दौरान या तो वो जल्दी सो जाती थी या मैं। मुझे कभी अवसर नहीं मिला कि मैं उसे सुला सकूं। अब जब मैं घर पर हूं तो मैं दोपहर में उसे सुलाता हूं, लेकिन रात में अभी तक नहीं। उम्मीद करता हूं कि लॉकडाउन खत्म होने तक मैं उसे अच्छे से सुलाना सीख जाऊं।"

ये भी पढ़ें - 'मैं गोरा नहीं हूं, जो पूरी इंग्लिश जानूं', इस पूर्व पाक खिलाड़ी को बाबर आजम ने दिया मुंहतोड़ जवाब

रोहित शर्मा को 9 से 10 घंटे की नींद चाहिए होती है। इस पर उन्होंने कहा "यह सच है कि आईपीएल के दौरान कभी मैंने टेबल पर ब्रेकफास्ट नहीं किया, इसके पीछे मैच देरी से खत्म होने जैसे अलग कारण है। मुझे 9 से 10 घंटे की नींद चाहिए होती है। जब से समायरा पैदा हुई है तब से मैं उसके साथ ही सोता हूं। मैं कोशिश करता हूं कि उसी के साथ सोऊं और उसी के साथ उठूं क्योंकि एक बार वो जब उठ गई तो आप सो नहीं सकते।"



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2TggjLK

राहुल द्रविड़ ने बताया कैसे खिलाड़ी लॉकडाउन की मदद से बढ़ा सकते हैं अपने करियर के दो-तीन साल

Rahul Dravid told how players can extend two-three years of their career with the help of lockdown Image Source : PTI

कोरोनावायरस के कहर की वजह से क्रिकेट से जुड़ी सभी खेल गतिविधियां इस समय ठप पड़ी हुई हैं। ऐसे में खिलाड़ी लॉकडाउन का नियमों का पालन कर घर पर ही रहने को मजबूर हैं। कुछ खिलाड़ी इस दौरान सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर अपने साथी खिलाड़ियों के साथ लाइव चैट कर फैन्स का मनोरंजन कर रहे हैं तो कुछ खिलाड़ी ट्विटर पर अपने फैन्स के सवालों का जवाब दे रहे हैं।

कई खिलाड़ियों को यह लॉकडाउन बुरा लग रहा है क्योंकि उन्हें क्रिकेट नहीं खेलने को मिल रहा है, लेकिन भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का कहना है कि लॉकडाउन का सही इस्तेमाल कर खिलाड़ी अपने करियर के दो-तीन साल बढ़ा सकते हैं।

राहुल द्रविड़ ने कहा ‘‘मैं ब्रेक को बहुत से क्रिकेटरों को शरीर को आराम देने, दिमाग को आराम देने के अवसर के रूप में देखने के लिए कह रहा हूं। आपको ऐसा अवसर कभी नहीं मिलेगा। यदि आप दो से तीन महीने का अच्छी तरह से उपयोग करते हैं, तो करिअर को दो-तीन साल तक बढ़ा सकते हैं।’’

ये भी पढ़ें - 'मैं गोरा नहीं हूं, जो पूरी इंग्लिश जानूं', इस पूर्व पाक खिलाड़ी को बाबर आजम ने दिया मुंहतोड़ जवाब

द्रविड़ ने आगे कहा ‘‘खेल के फिर से शुरू होने से पहले खिलाड़ी स्किल को नहीं भूलेंगे। मैं क्रिकेट के बारे में यह कह सकता हूं। यदि आपने समय का सदुपयोग किया है तो आपको वापस आने में बहुत समय नहीं लगेगा।’’

इस महामारी के बाद खिलाड़ियों की फिटनेस और ट्रेनिंग के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा ‘‘बड़े इवेंट खेलने से पहले खिलाड़ियों को फिटनेस हासिल करने के लिए पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए। इससे उनमें आत्मविश्वास आएगा। सामान्य फिटनेस और मैच फिटनेस में अंतर होता है। ऐसे कठिन समय में खुद को फिट रखने के लिए हमें अधिक से अधिक प्रयास करना चाहिए। लाॅकडाउन से छूट मिलने के बाद क्रिकेट खिलाड़ी जल्द आउटडोर ट्रेनिंग शुरू कर सकते हैं।’’

ये भी पढ़ें - गेंद को चमकाने के लिए लार पर बैन लगाना चाहती है क्रिकेट समिति, आईसीसी से की सिफारिश

बता दें, क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी खिलाड़ियों को कह चुके हैं कि लॉकडाउन का फायदा उठाओ और अपनी बैटरी रिचार्ज कर लो। सचिन ने कुछ समय पहले खिलाड़ियों से कहा था "मैं सभी क्रिकेटरों को सबसे पहले कहना चाहूंगा कि अपनी-अपनी बैटरी रिचार्ज कर लो। थोड़ा ऑफ टाइम भी होना जरूरी है। लगातार खेलते रहने से आपका शीर्ष पर बना रहना मुश्किल है। कई बार क्रिकेट से दूरी भी बनाना जरूरी हो जाता है ताकी आप अपनी बैटरी वापस रिचार्ज करके मैदान पर उतर सकें।"



from India TV: sports Feed https://ift.tt/36dsJZZ

'मैं गोरा नहीं हूं, जो पूरी इंग्लिश जानूं', इस पूर्व पाक खिलाड़ी को बाबर आजम ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Babar Azam gave a befitting reply to this former Pak player, 'I am not a Gora who knows all English'  Image Source : GETTY IMAGES

हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी तनवीर अहमद ने अपने देश की वनडे और टी20 टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम को अहम सलाह दी थी। तनवीर ने कहा था कि बाबर को अपने खेल के साथ-साथ अपनी व्यक्तित्व में भी सुधार करने की जरुरत है, तभी सही मायनों में उनकी तुलना कोहली से की जा सकती है। इस बयान से भड़के बाबर ने तनवरी को जवाब देते हुए कहा है कि वह गोरा नहीं है जो पूरी इंग्लिश जाने।

दरअसल, इन दिनों हर कोई बाबर आजम की भारतीय कप्तान विराट कोहली से तुलना कर रहा है। इसी कड़ी में तनवीर ने कहा था ''उन्हें अपने आप में थोड़ा बदलाव करना चाहिए। उन्हें खास तौर से अपनी अंग्रेजी को ठीक करना चाहिए। यह बहुत ही जरूरी है। जब कोई कप्तान होता है तो उसे कई बार बात करनी पड़ती। इसमें टॉस के समय और मैच के बाद इसके अलावा मीडिया में भी अपनी बात रखनी पड़ती है।''

तनवीर ने साथ ही कहा था  ''एक कप्तान को पूरी तरह से पाबंद और संगठित होना चाहिए ताकि बाकी खिलाड़ी उन्हें देखकर ऐसा करें। इसके साथ ही कप्तान को अपनी फिटनेस का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि अगर खुद कप्तान फिट नहीं होगा तो वह दूसरे को सलाह नहीं पाएगा।''

ये भी पढ़ें - गेंद को चमकाने के लिए लार पर बैन लगाना चाहती है क्रिकेट समिति, आईसीसी से की सिफारिश

इसका जवाब अब बाबर आजम ने दिया है। पाकिस्तान के स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट साद सादिक ने अपने ऑफिशियल टि्वटर अकाउंड पर बाबर आजम के हवाले से ट्वीट करते हुए लिखा,''मैं एक क्रिकेटर हूं। मेरा काम क्रिकेट खेलना है। मैं गोरा नहीं हूं, जो पूरी इंग्लिश जाने। हां, मैं इस पर काम कर रहा हूं। लेकिन आप इस तरह की चीजें वक्त के साथ सीखते हो। आप अचानक से यह सब नहीं सीख सकते।''

कुछ दिनों पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाबर आजम को टी20 टीम के साथ वनडे टीम की भी कप्तानी सौंपी है। इस पर बाबर का कहना है कि उन्हें इमरान खान जैसा आक्राम कप्तान बनना है। बाबार ने कहा ''मैंने जो सीखा है मैं उसी के साथ जाना चाहूंगा। मैं एक आक्रामक कप्तान बनना चाहता हूं और इमरान खान की कप्तानी के स्टाइल को फॉलो करूंगा।"

ये भी पढ़ें - बाबर आजम का छलका दर्द, बोले - 'पिछले 10 साल से पाकिस्तान बिना फैंस खेल रहा है क्रिकेट'

विराट कोहली से अपनी तुलना पर बाबर आजम ने कहा था "दोनों अलग तरह के खिलाड़ी है और उनसे मेरी तुलना करना सही नहीं है। मुझे लगता है कि अगर आप तुलना नहीं करेंगे तो यह अच्छा होगा। मैंने कहा है कि वह अलग तरह के खिलाड़ी है, मै अलग तरह का खिलाड़ी हूं।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3e1F4TU

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल ने विराट कोहली को बताया मौजूदा समय का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर

Virat kohli  Image Source : GETTY IMAGES

भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली इस समय तीनों फॉर्मेट में दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। विराट कुछ एक खिलाड़ियों में शुमार हैं जिनका तीनों फॉर्मेट में औसत 50 के पार है। यही कारण हैं क्रिकेट दिग्गज उन्हें मौजूदा समय में सबसे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मानते हैं।

विराट कोहली को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने कहा कि वह स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट इन तीनों से बेहतर हैं। चैपल ने ‘द आर के शो’ पर कहा ,‘‘ स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट में से कोहली तीनों प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ हैं । इसमें कोई शक नहीं है ।’’ 

यह भी पढ़ें-  इस शर्त पर अपनी बायोपिक में खुद एक्टिंग करने को तैयार हैं विराट कोहली!

उन्होंने कहा ,‘‘ तीनों प्रारूपों में उनका रिकॉर्ड शानदार है । खासकर सीमित ओवरों के प्रारूप में ।’’ इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्मिथ कहीं कोहली के आसपास भी नहीं ठहरते । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतकों समेत 20000 से अधिक रन बना चुके कोहली का तीनों प्रारूपों में औसत 50 से अधिक है । 

यह पूछने पर कि वह कोहली को सर्वश्रेष्ठ क्यों मानते हैं, चैपल ने कहा ,‘‘ मुझे बल्लेबाजी में उसका तरीका पसंद है । भारतीय टीम जब पिछली बार ऑस्ट्रेलियाई आई थी तो हमने उसका इंटरव्यू किया था । उसने तब बताया था कि वह टी20 क्रिकेट की तरह लप्पेबाजी क्यों नहीं करता ।’’ 

यह भी पढ़ें- जब विराट कोहली के सिलेक्शन के लिए मांगे गए थे पैसे, तो उनके पिता ने कह दी थी ये बात

उन्होंने कहा ,‘‘उसने कहा था कि वह नहीं चाहता कि पांच दिनी प्रारूप में उस तरह के शॉट्स उसकी बल्लेबाजी में आये । हमारे समय में सीमित ओवरों में विव रिचर्ड्स के पास जबर्दस्त क्रिकेट शॉट्स थे । वह गेंद को इतना बखूबी मारते थे कि काफी तेजी से रन बनते थे । कोहली भी वही है । वह पारंपरिक क्रिकेट शॉट्स बखूबी खेलता है ।’’ 

चैपल ने कहा कि कोहली की फिटनेस की भी कोई तुलना नहीं है । उन्होंने कहा ,‘‘ कोहली की फिटनेस और विकेटों के पीछे दौड़ कमाल की है । वह बेहद फिट है और उसकी कुछ पारियां लाजवाब रही हैं । उसकी कप्तानी भी बेखौफ है और वह हारने से नहीं डरता । वह जीत की कोशिश में हार के लिये भी तैयार रहता है ।’’ 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2AyrtEU

देश का सबसे बड़ा स्टेडियम बनाने की तैयारी में श्रीलंका, महेला जयवर्धने हुए नराज

Mahela Jayawardene angry over preparing to build Sri Lanka largest Cricket stadium Image Source : GETTY IMAGES

श्रीलंकाई सरकार ने हाल ही में क्रिकेट बोर्ड के साथ मिलकर ऐलान किया था कि वह अपने देश का सबसे बड़ा स्टेडियम बनाने जा रहे हैं। यह स्टेडियम 26 एकड़ में फैला होगा और इसमें दर्शकों की बैठने की क्षमता 60 हजार होगी। बताया यह भी जा रहा है कि इस स्टेडियम को बनाने में लगभग तीन से चार कोरड़ डॉलर की लागत आएगी।

लेकिन सरकार और बोर्ड के इस फैसले से लंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने नाखुश है। जयवर्धने ने इस फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा है कि मौजूदा बुनियादी ढांचे का ही पूरा इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है। ऐसे में अन्य स्टेडियम की जरूरत क्यों?

जयवर्धने ने ट्वीट करते हुए लिखा,‘‘हम मौजूदा स्टेडियमों में ही इतना अंतरराष्ट्रीय या प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेल पाते तो दूसरे की क्या जरूरत है?’’

इस जगह का दौरा एसएलसी अध्यक्ष शम्मी सिल्वा और सूचना संचार प्रौद्योगिकी, उच्च शिक्षा, प्रौद्योगिकी और नवाचार मंत्री बंदुला गुनवर्दा के नेतृत्व में किया गया था। स्टेडियम में फ्लडलाइट की सुविधा होगी और इसे तीन साल के भीतर पूरा किया जाना है।

ये भी पढ़ें - पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने बताई उस्मान ख्वाजा को ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर करने की वजह

बता दें, श्रीलंका में फिलहाल आठ अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम है जो कैंडी, गाले, कोलंबो, हंबनटोटा, दाम्बुला, पल्लेकेले और मोरातुवा में हैं।

उल्लेखनीय है, जुलाई में भारत को श्रीलंका का दौरा करना है, लेकिन कोरोनावायस के कहर को देखते हुए ऐसा लग नहीं रहा कि भारतीय टीम इस दौरे पर जा पाएगी। इस संदर्भ में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड से यह अपील की है कि वह जुलाई में पूर्व निर्धारित दौरे को रद्द ना करें। श्रीलंका ने भारत को अपने यहां तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने का प्रस्ताव दिया है।

ये भी पढ़ें - इस शर्त पर अपनी बायोपिक में खुद एक्टिंग करने को तैयार हैं विराट कोहली!

वहीं अरुण धुमल ने साफ किया है कि हम टीम को श्रीलंका भेजने के लिए तैयार हैं लेकिन सरकार की मंजूरी के बिना हम कुछ नहीं कर पाएंगे।

उन्होंने अपने एक बयान में कहा, ''यह पूरी तरह से सरकार के ऊपर निर्भर करता है कि आगे आने वाले दिनों में वह लॉकडाउन को किस तरह से बढ़ाते हैं। अगर जुलाई तक लॉकडाउन में कुछ छूट मिली और यात्रा को फिर से बहाल किया गया तो हम दौरे के लिए तैयार हैं लेकिन हम सुरक्षा के साथ किसी तरह का समझौता नहीं करेंगे।"



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2X8Ofea

पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने बताई उस्मान ख्वाजा को ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर करने की वजह

Usman Khawaja Image Source : GETTY IMAGES

ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप जीतने वाली टीम के दो बार कप्तान रहे रिकी पोंटिंग का मानना है कि सीनियर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को प्रदर्शन में निरंतरता की कमी के कारण राष्ट्रीय टीम से बाहर किया गया लेकिन वह यह मानने के लिए तैयार नहीं हैं कि उसके मौके खत्म हो गए हैं। 33 साल के ख्वाजा को हाल में ऑस्ट्रेलिया के सालाना सेंट्रल कॉन्टैक्ट में जगह नहीं मिली थी। 

पिछले साल एशेज सीरीज के बीच में ख्वाजा को टीम से बाहर कर दिया गया था। पोंटिंग ने एबीसी ग्रैंडस्टैंड से कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि उसे मुश्किल होगी (ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी करने में) और मुझे उसके लिए दुख है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे हमेशा से लगता है कि वह काफी अच्छा खिलाड़ी है और हमने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में संभवत: कभी उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं देखा। हमने इसकी झलक देखी है लेकिन मुझे नहीं लगता कि ऑस्ट्रेलिया के लिए उसके प्रदर्शन में निरंतरता रही है।’’ 

पोंटिंग ने हालांकि उम्मीद जताई कि ख्वाजा घरेलू क्रिकेट ढेरों रन बनाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी कर पाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘एक चीज मुझे पता है, आप कभी दिग्गज खिलाड़ियों को चुका हुआ नहीं मान सकते। इन गर्मियों में घरेलू क्रिकेट के शुरू होने पर उसे मौके मिलेंगे और वह इतना कर सकता है कि क्वीन्सलैंड के लिए खेले, ढेरो रन बनाए और एक और मौका मिलने का इंतजार करे।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘अगर ऐसा होता है तो मुझे यकीन है कि अगर उसे दोबारा खेलने का मौका मिलता है तो वह निराश नहीं करेगा।’’ ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 44 टेस्ट और 40 वनडे मैचों में क्रमश: 2887 और 1554 रन बनाए। 

उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में आठ शतक और 14 अर्धशतक जबकि वनडे क्रिकेट में दो शतक जड़े। 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2Th2zQF

इस शर्त पर अपनी बायोपिक में खुद एक्टिंग करने को तैयार हैं विराट कोहली!

Virat Kohli is ready to act himself in his biopic on this condition! Image Source : INSTAGRAM

भारत के कई महान खिलाड़ी जैसे कि सचिन तेंदुलकर, मोहम्मद अजरूद्दीन और महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक बन चुकी है। अब इसी कड़ी में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी बड़ा बयान दे दिया है। इंस्टाग्राम पर भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री के साथ लाइव चैट के दौरान विराट कोहली ने अपनी बायोपिक में खुद एक्टिंग करने की बात कही, लेकिन इस दौरान उन्होंने एक शर्त भी रखी।

शर्त यह है कि अगर अनुष्का शर्मा भी इस फिल्म में उनके साथ हो। विराट कोहली ने कहा "अनुष्का के साथ मैं जरूर अपनी बायोपिक में काम करना चाहूंगा।"

विराट कोहली ने अपने आप को बदले का पूरा क्रेडिट पत्नी अनुष्का शर्मा को दिया। कोहली ने कहा "मैं हमेशा से ऐसा व्यक्ति नहीं था। मैं वास्तव में मानता हूं कि हर किसी के पास एक दयालु पक्ष होता है, लेकिन हमेशा एक व्यक्ति आपके जीवन में आकर आपको इससे बाहर लाता है। मेरे लिए, अनुष्का से मिलना वह पल था जब मैंने महसूस किया कि यह सब मेरे बारे में नहीं है। किसी अन्य व्यक्ति को देखने और उसी तरह जीना भी एक जीवन है।"

उन्होंने आगे कहा "तब आप आश्वस्त हो जाते हैं कि आप कौन हैं और आप दया करने या होने के लिए आश्वस्त हो जाते हैं। उसने मुझे एहसास दिलाया कि मैं जिस स्थिति में हूं, मेरे लिए बेहतर बनाने के लिए मेरे आसपास की चीजों को आजमाना और बदलना बहुत महत्वपूर्ण है ... अगर कोई मेरे पास समस्या लेकर आता है और अगर मैं इसे करने में मदद करने की स्थिति में हूं, तो मैं हमेशा ऐसा करूंगा।"

ये भी पढ़ें - शाहिद अफरीदी की दिली ख्वाइश, टॉम क्रूज निभाएं बायोपिक में उनका किरदार! हुए ट्रोल

विराट कोहली ने कहा "अनुष्का से मिलने से पहले मैं आत्मकेंद्रित था और अपने कंफर्ट जोन में ही रहता था। लेकिन जब आप ऐसे इंसान से मिलते हैं, जिसे प्यार करते हैं तो आप उसके लिए कुछ करना चाहते हैं। ऐसे में आपको खुलना पड़ता है। हमारे बीच में होने वाली बातचीत में अक्सर यही बात निकलकर आती है कि हमेशा अपने बारे में न सोचकर लोगों केबारे में सोचना चाहिए। अनुष्का ने मेरी जिंदगी में आने के बाद से मुझे यही बात सिखाई।"

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी 2017 में इटली में हुई थी। शादी में सिर्फ परिवार के लोग थे इसलिए विराट ने दिल्ली और मुंबई में रिसेप्शन पार्टी दी थी।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2X8OeH8

शाहिद अफरीदी की दिली ख्वाइश, टॉम क्रूज निभाएं बायोपिक में उनका किरदार! हुए ट्रोल

Shahid Afridi's heartwarming, Tom Cruise plays his character in the biopic! trolled Image Source : GETTY IMAGES

पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी इस समय जमकर सुर्खियां बटौर रहे हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरस हुआ था जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डरपोक कहते हुए दिखाई दे रहे थे। इसके बाद भारतीय क्रिकेटरों ने उन्हें आड़े हाथों लिया और जमकर उन्हें सुनाया। अब अफरीदी ने एक और खबर से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटौरी है जिसकी वजह से वह जमकर ट्रोल भी हो रहे हैं।

दरअसल, अफरीदी ने हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज को बायोपिक में अपना किरदार निभाने की दिली ख्वाहिश जाहिर की है। जियो न्यूज अफरीदी ने कहा है वह अपनी बायोपिक में टॉम क्रूज को अपना किरदार निभाता देखना चाहते हैं और वहीं अगर फिल्म उर्दू में बनती है तो वह बॉलीवुड स्टार आमिर खान को अपने किरदार के रूप में देखना चाहते हैं।

सोशल मीडिया पर जैसे ही ये खबर फैली तो लोगों ने अफरीदी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। किसी ने कहा कि इस फिल्म के लिए पैसा कहां से आएगा तो किसी ने कहा कि टॉम क्रूज को फिल्म में लाने के लिए पूरा पाकिस्तान बिक जाएगा।

ये भी पढ़ें - 'मैं तुम्हारा गला काट दूंगा', 2007 टी20 वर्ल्ड कप में फ्लिंटॉफ की इस बात से गुस्स होकर युवराज ने लगाए थे 6 छक्के

देखें ट्वीट्स

उल्लेखनीय है, कश्मीर मुद्दे पर जब अफरीदी ने पीएम मोदी को डरपोक बोला था तो भारतीय खिलाड़ियों ने उन्हें मुंह तोड़ जवाब दिया था।

ये भी पढ़ें - शाहिद अफरीदी पर भड़के क्रिकेटर सुरेश रैना, पाकिस्तान को दी यह सलाह

गांभीर ने कहा था  "पाकिस्तान के पास 7 लाख फौजी हैं और 20 करोड़ लोग उनके पीछे खड़े हैं, ऐसा कहना है 16 साल के शख्स शाहिद अफरीदी का। फिर भी कश्मीर के लिए 70 साल से भीख मांग रहे हो। अफरीदी, इमरान और बाजवा जैसे जोकर भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के खिलाफ जहर ही उगल सकते हैं जिससे पाकिस्तान के लोगों का बेवकूफ बनाते रहें लेकिन फैसले के दिन तक कश्मीर नहीं मिलेगा! याद है ना बांग्लादेश?" 

हरभजन सिंह ने कहा था "शाहिद अफरीदी ने जो हमारे देश और प्रधानमंत्री के बारे में कहा वो काफी निराश करने वाला था। यह स्वीकार नहीं किया जाएगा। मुझे बस इतना कहना है कि हमारा शाहिद अफरीदी से कोई लेना देना नहीं है। उसे हमारे देश के खिलाफ बोलने का कोई अधिकार नहीं है। उसे अपने देश की सीमा में रहना चाहिए।"

शिखर धवन ने कहा था "इस वक्त जब सारी दुनिया कोरोना से लड़ रही है उस वक्त भी तुमको कश्मीर की पड़ी है। कश्मीर हमारा था, हमारा है और हमारा ही रहेगा। चाहे 22 करोड़ ले आओ हमारा एक सवा लाख के बराबर है। बाकी गिनती अपने आप कर लेना।"



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2X9SlTt

शाहिद अफरीदी पर भड़के क्रिकेटर सुरेश रैना, पाकिस्तान को दी यह सलाह

Suresh Raina Image Source : GETTY

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी का भारतीय प्रधानमंत्री पर दिए गए विवादित बयान पर क्रिकेटर सुरेश रैना मुंहतोड़ जवाब दिया है। रैना से पहले भारत के हरभजन सिंह, युवराज सिंह, गौतम गंभीर और शिखर धवन जैसे खिलाड़ियों ने अफरीदी को अपनी हद रहने की सलाह दे चुके हैं।

रैना ने ट्विटर कर लिखा, ''प्रासंगिक बने रहने के लिए लोगों को क्या करना चाहिए, एक देश को क्या करना चाहिए जो दूसरे के भीख पर जी रहा है। आप अपने देश के लिए कुछ बेहतर करें और कश्मीर को भूल जाएं। मैं भी एक कश्मीरी हूं और मुझे इस पर गर्व है। कश्मीर हमेशा भारत का एक अविभाज्य हिस्सा रहेगा। जय हिन्द।''

रैना से पहले शिखर धवन ने भी अफरीदी को लताड़ लगाई और ट्वीट कर लिखा, '' इस वक्त जब सारी दुनिया कोरोना से लड़ रही है, ऐसे में तुमको कश्मीर की पड़ी है। कश्मीर हमारा था, हमारा है, हमारा ही रहेगा। चाहे 22 करोड़ ले आओ, हमारा एक, सवा लाख के बराबर है। बाकी गिनती अपने आप कर लेना।''

यह भी पढ़ें-  कश्मीर को लेकर दिए गए विवादित बयान पर शाहिद अफरीदी को अब शिखर धवन ने लगाई लताड़

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर शाहिद अफरीदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कुछ लोगों को संबोधित करते हुए भारतीय प्रधानमंत्री के लिए विवादित भाषण दे रहे हैं।

इस वीडियो में अफरीदी कह रहे हैं कि, ''कोरोना से बड़ी बीमारी मोदी के दिल और दिमाग में हैं और वह बीमारी मजहब की बीमारी है। उस बीमारी को लेकर वह सियासत कर रहे हैं और हमारे कश्मीर कश्मीरी भाई-बहनों और बुजुर्गों के साथ जुल्म कर रहे हैं। उन्हें इसका जवाब देना होगा।''

अफरीदी के इस बयान के पर भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने किस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और सेना प्रमुख को भी निशाने पर लिया और कहा, '' पाकिस्तान के पास 7 लाख फोर्स है। 20 करोड़ जनता है, ऐसा 16 साल के शाहिद अफरीदी कहते हैं। 70 साल से कश्मीर की भीख मांग रहे हैं। अफरीदी की तरह जोकर, इमरान और बाजवा भारत और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ जगह उगलते हैं, पाकिस्तानी जनता को मूर्ख बनाते हैं। कयामत के दिन तक उन्हें कश्मीर नहीं मिलने वाला है।''

यह भी पढ़ें-  शाहिद अफरीदी का सपोर्ट करने पर अब युवराज सिंह को हो रहा है पछतावा

इससे पहले कोरोना संक्रमित लोगों की मदद के लिए अफरीदी के फाउंडेशन में मदद राशि दान करने वाले हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने भी उनके इस बयान से अपनी नाराजगी जाहिर कर उनसे अपनी दोस्ती खत्म करने की बात कह दी।

यह भी पढ़ें-  'अपनी सीमा में रहो अफरीदी' गौतम गंभीर के बाद शाहिद अफरीदी पर बरसे हरभजन सिंह

युवराज सिंह ने ट्वीट कर कहा, ''अफरीदी के व्यवहार से मैं काफी नाखुश हूं। उन्होंने जो कमेंट पीएम मोदी जी के खिलाफ किए उससे मैं काफी निराश हुआ हूं। एक जिम्मेदार भारतीय होने के नाते मैं कभी भी ऐसे शब्द स्वीकार नहीं करुंगा। मैंने मानवता के लिए आपके फाउंडेशन के लिए मदद मांगी थी। अब कभी भी ऐसा नहीं होगा।

हरभजन सिंह ने ट्वीट कर लिखा, ''अफरीदी ने हमारे पीएम के खिलाफ बोला है वो बिल्कुल भी सहन करने लायक नहीं है। अफरीदी ने इस मामले में अपनी सारी हदें पार कर दी हैं। मैं सोचता था कि अफरीदी हमारे दोस्त हैं लेकिन दोस्त कभी ऐसी बात नहीं कर सकता है और आज से मुझे उससे कोई मतलब नहीं है। उन्हें हमारे देश और पीएम के खिलाफ ऐसी बातें बोलने का कोई हक नहीं है।''

 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3dWoWTk

Sunday, 17 May 2020

रिकॉर्ड पांच लाख 60 हजार डॉलर में बिके बास्केटबॉल खिलाड़ी माइकल जोर्डन के जूते

Basketball player Michael Jordan's shoes sold for a record five million 60 thousand dollars Image Source : GETTY IMAGES

न्यूयॉर्क। जब कोई खिलाड़ी संन्यास ले लेता है तो वो अकसर अपने करियर के दौरान इस्तेमाल की गई चीजों को नीलाम करता है। ऐसा ही कुछ महान बास्केटबॉल खिलाड़ी माइकल जोर्डन ने किया। जोर्डन ने हाल ही में अपने ‘एयर जोर्डन’ जूते नीलाम किए हैं जिसकी नीलामी लाखों डॉलर तक गई।

सोथबी नीलामीघर की नीलामी में ये जूते पांच लाख 60 हजार डॉलर में बिके और यह बास्केबॉल जूतों के लिए रिकॉर्ड राशि है। सफेद, काले और लाल रंग के यह जूते माइकल जोर्डन के लिए 1985 में बनाए गए थे और उन्होंने इस पर आटोग्राफ दिए हैं। 

जोर्डन के जूतों ने ‘मून शू’ के रिकॉर्ड को तोड़ा जो नाइकी के शुरुआती जूतों में से एक है। सोथबी की जुलाई 2019 की नीलामी में ‘मून शू’ चार लाख 37 हजार डॉलर में बिके थे। सोथबी ने इस जूते के एक लाख से डेढ़ लाख डॉलर में बिकने का अनुमान लगाया था लेकिन नीलामी के दौरान जूते के लिए इससे कहीं अधिक की बोली लगी। 

ये भी पढ़ें - बायर्न म्यूनिख ने यूनियन बर्लिन को 2-0 से हराकर बुंदेशलीगा में की जीत के साथ आगाज

एयर जोर्डन वन जूते का पहला मॉडल था जिसे नाइकी ने विशेष रूप से माइकल जोर्डन के लिए तैयार किया था। माइकल जोर्डन ने ये जूते एनबीए में अपने पहले सत्र में पहने थे। 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2yaZVoi

बायर्न म्यूनिख ने यूनियन बर्लिन को 2-0 से हराकर बुंदेशलीगा में की जीत के साथ आगाज

Bayern Munich vs Union Berlin Image Source : GETTY

रॉबर्ट लेवानदोवस्की के सत्र के 26वें लीग गोल की मदद से पहले स्थान पर चल रहे बायर्न म्यूनिख ने यूनियन बर्लिन को मात दी। बुंदेसलीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में यूनियन बर्लिन को खाली स्टेडियम में 2-0 से हराया। लेवानदोवस्की ने पहले हाफ में पेनल्टी पर गोल दागा जबकि डिफेंडर बेंजामिन पेवार्ड ने दूसरे हाफ के अंतिम लम्हों में हेडर से गोल करके बायर्न की 2-0 से जीत सुनिश्चित की। 

शनिवार को बुंदेसलीगा कोरोना वायरस महामारी के बाद दोबारा शुरू होने वाली यूरोप की पहली शीर्ष लीग बनी थी। 

यह भी पढ़ें-  ईरान के राष्ट्रपति ने दिया संकेत, जल्द से जल्द शुरू होगी देश में फुटबॉल लीग

पोलैंड के स्टार लेवानदोवस्की मार्च के मध्य में लीग के निलंबित होने से पहले चोट के कारण दो मैचों में नहीं खेल पाए थे। उन्होंने इस सत्र में बायर्न के लिए सभी प्रतियोगिताओं में 40 गोल दागे हैं। 

बायर्न ने अंक तालिका में बोरूसिया डोर्टमंड पर चार अंक की बढ़त बना ली है। शनिवार को शाल्के को 4-0 से हराने वाला डोर्टमंट 26 मई को अहम मुकाबले में बायर्न की मेजबानी करेगा। 

यह भी पढ़ें-  सिरी ए की वापसी से पहले स्वास्थ्य सुरक्षा की पूरी गारंटी चाहते हैं इटली के प्रधानमंत्री

रविवार को ही कोलोन में एक अन्य मैच में मेंज ने 0-2 से पिछड़ने के बावजूद एफसी कोलोन को 2-2 से बराबरी पर रोका। 

आपको बता दें कि कोरोना वायरस काल में बुंदेशलीगा यूरोप की पहली फुटबॉल लीग है जिसका आयोजन बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खिया जा रहा है।  बुंदेशलीगा के अलावा ला लिगा ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। ला लिगा के खिलाड़ी सीजन शुरू होने से पहले व्यक्तिगत ट्रेनिंग कर रहे हैं।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2ZfF3HE

क्वारंटाइन सेंटर के लिए नहीं किया जाएगा मुंबई के किसी भी स्टेडियम का इस्तेमाल

Wankhede stadium Image Source : IPLT20.COM

मुंबई नगर निगम के कमिश्नर इकबाल चहल ने पूरी तरह से यह साफ कर दिया है कि वानखेड़े स्टेडियम को क्वारंटाइन सेंटर में नहीं बदला जाएगा। इकबाल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुझे नहीं मालूम कि वानखेड़े स्टेडियम को क्वारंटाइन सेंटर बनाने की खबर कहां से फैली है।

नगर निगम के कमिश्नर ने कहा, ''यह बिल्कुल भी संभव नहीं है कि स्टेडियम को क्वारंटाइन सेंटर बनाया जा सके। कुछ दिन बाद राज्य में बारिश का मौसम शुरू हो जाएगा। ऐसे में खुले मैदान में मरीजों को रखना बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं होगा। बारिश के समय वहां अधिक पानी भर गया तो हमारे लिए काफी मुश्किलें खड़ी हो सकती है। ऐसे में हम किसी भी तरह के खुले मैदान या फिर स्टेडियम का इस्तेमाल क्वारंटाइन सेंटर के तौर पर नहीं करने जा रहे हैं।''

यह भी पढ़ें-  लॉकडाउन 4 की गाइडलाइन आने के बाद भी खिलाड़ियों की ट्रेनिंग को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं : BCCI

चहल ने बताया कि, ''मौजूदा समय में उन्होंने 37000 बेड के लिए स्थानीय प्रशासन से बात की है। इसके तहत हम कई सारे प्राइवेट और सरकारी होटल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ हीं प्रशासन प्राइवेट अस्पताल से भी बात कर रहा है। हमने 50000 हजार बेड का इंतजाम पहले ही कर लिया है। ऐसे में हमें किसी तरह के स्टेडियम की जरुरत नहीं है। वहीं स्थिति अगर बहुत अधिक बेकाबू हुआ तो हम पार्किंग लॉट्स, मॉल और एयरपोर्ट जैसी जगहों का इस्तेमाल कर सकते हैं।''

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बात सामने आई थी कि बृहन्मुंबई नगर निगम ने बिते शुक्रवार को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से वानखेड़े स्टेडियम को क्वरांटीन सेंटर बनाने की मांग की थी।

यह भी पढ़ें- Lockdown 4 : सरकार ने दिया स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स व स्टेडियम खोलने का आदेश, फैंस की नहीं होगी एंट्री

वहीं इससे पहले शिव सेना के नेता संजय राउत ने भी स्टेडियम को क्वारंटाइन सेंटर बनाने का सुझाव दिया था, लेकिन महाराष्ट्र सरकार में कैबिनट मिनिस्टर आदित्य ठाकरे ने संजय राउत के इस सुझाव को नकार दिया। उनका मानना है कि राज्य में मानसून आने का समय हो गया है और मुंबई में इस मौसम में खूब बारिश होती है। ऐसे में खुले जगह में क्वारंटाइन सेंटर बनाने से जोखिम और बढ़ सकता है। 

आपको बता दें कि मुंबई भारत के उन शहरों में से एक है जहां कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बहुत अधिक है। मुंबई में अबतक कुल 700 से अधिक लोग इस संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में ही वहां 25 लोग काल के गाल में समा चुके हैं। वहीं मुंबई में अबतक कुल 19350 संक्रमित केस पाए गए हैं जिसमें ठीक होने वाले लोगों की संख्या 5000 है। 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3cTbqQB

'मैं तुम्हारा गला काट दूंगा', 2007 टी20 वर्ल्ड कप में फ्लिंटॉफ की इस बात से गुस्स होकर युवराज ने लगाए थे 6 छक्के

'I will cut your throat', in the 2007 T20 World Cup Yuvraj singh Angry on Flintoff hit 6 sixes Image Source : GETTY IMAGES

भारतीय पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह को हम सिक्सर किंग के नाम से भी जानते हैं। युवराज सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टूअर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाकर रिकॉर्ड बनाया था। इस मैच में गलती तो एंड्र्यू फ्लिंटॉफ की थी, लेकिन सजा ब्रॉड को भुगतनी पड़ी। ब्रॉड के ओवर से पहले फ्लिंटॉफ और युवराज सिंह के बीच कुछ बहस हुई थी जिससे युवराज सिंह काफी नराज हो गए थे और गुस्से का सही इस्तेमाल करते हुए उन्होंने 6 छक्के जड़ दिए थे।

अब युवराज सिंह ने बताया है कि एंड्र्यू फ्लिंटॉफ और उनके बीच ब्रॉड के ओवर से पहले क्या बात हुई थी। इसका खुलासा उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन के साथ लाइव चैट में किया है। 

युवराज ने इस किस्से को याद करते हुए पीटरसन को बताया "मुझे याद है फ्रेडी ने दो अच्छी गेंदें डाली थी और उसने मुझे एक यॉर्कर भी डाली थी जिसपर मैं बाउंड्री लगाने में सफल रहा। तब उसने कहा ये हड़बड़ाहट में खेला हुआ शॉट है। तब वह मेरे से ज्यादा बोलने लगा। उसने मुझे कहा कि वो मेरा गला काट देगा तब मैंने उसे जवाब दिया तुम्हें मेरे हाथ में ये बैट देखा है? तुम्हें पता है मैं इस बैट से तुम्हें कहां मारूंगा? मुझे याद है जब मैंने ब्रॉडी को 6 छक्के लगाए तो मैं कितना गुस्से में था। मैंने इसके बाद दिमित्री मस्कारेन्हास और फिर फ्रेडी को देखे।"

ये भी पढ़ें - यूनुस खान ने दी सलाह, पांच साल बाद करें विराट कोहली से बाबर आजम की तुलना

युवराज ने आगे बताया "मस्कारेन्हास ने वनडे मैच में मुझे 5 छक्के लगाए थे इस वजह से मैंने पहले उसे देखा। ये उन मैच में से एक है जो हम सभी को याद है।"

इस चैट के दौरान युवी ने संन्यास के बाद अपने प्लान के बारे में बताया। युवी ने कहा कि वह कमेंटेटर नहीं बल्कि कोचिंग पर ध्यान देना चाहते हैं। युवी ने कहा  "मैं कोचिंग पर कमेंट्री से ज्यादा ध्यान देना चाहता हूँ। मेरे पास लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट का काफी अच्छा ख़ासा अनुभव है। मैं युवाओं को परिस्थिति के अनुसार मानसिक तौर पर सलाह दे सकता हूँ। गेम के हर फेस को कैसे हैंडल करना है ये भी बता सकता हूँ। पहले मैं बतौर मेंटर शुरुआत करूँगा उसके बाद कोचिंग की तरफ रूख करूंगा। मेरे पास 16-17 क्रिकेट अकादमी है जिन पर मैंने पिछले 10 सालों से काम करना शुरू कर दिया था। मैं बिना कमेंट्री के काफी सेट हूँ।“



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2XayWBG

यूनुस खान ने दी सलाह, पांच साल बाद करें विराट कोहली से बाबर आजम की तुलना

Virat Kohli and Babar Azam Image Source : GETTY

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के उभरते हुए खिलाड़ी और लिमिटेड ओवरों के नए कप्तान बाबर आजम की तुलना भारत के दिग्गज विराट कोहली से की जाती रही है, लेकिन टीम के पूर्व खिलाड़ी यूनुस खान का मानना है कि इस समय दोनों के बीच तुलना करना बिल्कुल भी सही नहीं है।

यूनुस खान का मानना है कि विराट कोहली ने साल 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना कदम रखा था। इसके तीन साल बाद उन्होंने भारत के लिए टेस्ट मैच खेलना शुरू किया। वहीं बाबर विराट कोहली से 6 साल छोटे हैं और उन्होंने साल 2015 में अपना डेब्यू किया। उस समय तक विराट कोहली अपने चरम पर पहुंच चुके थे। इसके साथ ही दोनों के बीच लगभग 300 इंटरनेशनल मैचों का अंतर है।

यह भी पढ़ें- विराट कोहली की वर्ल्ड क्लास फिटनेस के पीछे है इस शख्श की मेहनत, अब किया खुलासा

यूनुस ने कहा कि हो सकता है बाबर की तुलना विराट से लोग इसलिए करते हैं कि जिससे उनका मनोबल बढ़े लेकिन अगर सही मायनों में दोनों के बीच तुलना करना है तो इसके लिए हमें कम से कम बाबर को पांच का समय देना चाहिए, तब पता चल पाएगा कि वह विराट की बराबरी कर पाता है या नहीं।

गल्फ न्यूज से बात करते हुए यूनुस ने कहा, ''कोहली 31 साल के हो चुके हैं और वह अपने करियर के चरम पर हैं। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में लगभग 10 साल से खेल रहे हैं। उन्होंने 70 इंटरनेशनल शतक लगाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने सभी कंडिशन में टीम के लिए रन बनाकर खुद को साबित किया है। यह दर्शता है कि उनमें कितनी प्रतिभा है।''

वहीं बाबर को लेकर यूनुस ने कहा, ''बाबर को इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते हुए सिर्फ पांच साल हुए हैं और उन्होंने वनडे और टेस्ट मिलाकर कुल 16 शतक लगाए हैं। इस दौरान उनका औसत शानदार रहा है लेकिन इस समय विराट के साथ उसकी तुलना करना जल्दबाजी होगी। अगर आप बाबर की तुलना भारतीय कप्तान से करना चाहते हैं तो पांच साल बाद करिए तब पता चल पाएगा कि उसमें विराट जैसी प्रतिभा है या नहीं।''

यह भी पढ़ें-  जब विराट कोहली के सिलेक्शन के लिए मांगे गए थे पैसे, तो उनके पिता ने कह दी थी ये बात

आपको बता दें कि मौजूदा समय में कोहली दुनिया के कुछ एक बल्लेबाजों में से हैं जिनका तीनों फॉर्मेट में रन बनाने का औसत 50 से ऊपर का है। वहीं बाबर आजम का टेस्ट क्रिकेट में औसत 54.17 और वनडे में 50.72 का है जबकि टी-20 में उन्होंने 45.12 की औसत से रन बनाए हैं।

यूनुस ने कहा, ''पाकिस्तानी टीम में मैं बाबर के साथ दो या तीन साल साथ खेल चुका हूं। मैं उससे काफी प्रभावित हुआ था। मैंने हमेशा यह महसूस किया जब आप आप विन्रम होते हैं तो आप अपने जीवन में बड़े से बड़े लक्ष्य को पाने की क्षमता रखते हैं और बाबर में मैंने वह गुण देखें हैं।''

 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2LECQgN

जब विराट कोहली के सिलेक्शन के लिए मांगे गए थे पैसे, तो उनके पिता ने कह दी थी ये बात

When Virat Kohli was asked for Money For the selection In Team, his father said this Image Source : GETTY IMAGES

विराट कोहली की गिनती इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में की जाती है। उनकी काबलियत और मेहनत ने ही आज उन्हें इतना महान बल्लेबाज और टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनाया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कभी विराट कोहली के टीम में चयन के लिए भी पैसे मांगे गए थे? शायद नहीं, लेकिन इसका खुलासा अब खुद विराट कोहली ने भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री के साथ एक लाइव चैट में किया है।

इंस्टाग्राम पर हुई इस लाइव चैट के दौरान विराट कोहली ने बताया कि एक बार स्टेट क्रिकेट में चयन के लिए किसी ने उनसे पैसों की मांग की थी जिसकी वजह से कोहली काफी आहत हुए और रोए भी। कोहली ने बताया कि एक बार स्टेट क्रिकेट के किसी सदस्य ने उनके पिता से कहा कि चयन की तो परेशानी नहीं है, मगर इसके लिए उन्‍हें कुछ अतिरिक्‍त करना होगा। यानी पैसा मांग रहे थे। इतना तो समझ में आ गया था कि वह क्‍या मांग रहा है।

इसके बाद कोहली ने कहा कि उनके पिता ने साफ कर दिया था कि अपने दम पर जो उनका बेटा कर लेगा, वो ठीक है, मगर ऐसे नहीं खेलना।

ये भी पढ़ें - सचिन तेंदुलकर का ये खास विकेट लेने का आज भी है शोएब अख्तर को मलाल, दिया ये बयान

कोहली ने इसी के साथ बताया कि वह इस बात से काफी परेशान हुए और रोए भी। लेकिन इस दौरान उनके पिता ने आगे आकर हौसला बढ़ाया और कहा वो करो, जो कोई नहीं कर रहा। उनकी यही बात विराट कोहली ने गांठ बांध ली।

इस लाइव चैट के दौरान विराट कोहली ने अपनी फिटनेस का क्रेडिट शंकर बासु को देते हुए कहा "ये ( फिटनेस ) मेरे लिए सब कुछ है। लेकिन इसका क्रेडिट मैं नहीं लेना चाहूँगा। हाँ आप मेहनत करते हो लेकिन कोई आपके पीछे होता है जो आपको निर्देश देता है। इसलिए मेरे करियर को एक स्तर से दूसरे स्तर तक ले जाने में फिटनेस एक काफी बड़ा फैक्टर रही है। ये सबकुछ मिस्टर शंकर बसु के चलते संभव हो पाया है। वो तब आरसीबी के ट्रेनर थे और बाद में टीम इंडिया के भी ट्रेनर बने। सभी उन्हें पसंद करते हैं।“

ये भी पढ़ें - लाइव चैट के दौरान चहल की हरकत से परेशान हुए कोहली, कहा- मान जा भाई

कोहली ने आगे कहा, 'मुझे याद है साल 2015 में वो मेरे पास आए और उन्होंने कहा कि मैं तुम्हे लिफ्टिंग के बारे में बताता हूँ। मैं डर गया था क्योंकि मुझे पहले से ही पीठ में समस्या थी। जिसके बाद उन्होंने मुझसे भरोसा रखने को कहा और बोले की फिटनेस तुम्हारे क्रिकेट को बदल देगी। इसके बाद जब रिजल्ट मिलना शुरू हुए तब मुझे सच में अहसास हुआ कि यही सबकुछ है।"

इतना ही नहीं कोहली ने अंत में अपने वीगन बनने के बारे में कहा, "ये काफी शानदार है और लगभग दो साल हो चुके हैं। मुझे लगता है कि ( नॉन वेज छोड़ना ) मेरे जीवन का सबसे अच्छा निर्णय है। मुझे इस और पहले ही ले लेना चाहिए था।"



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2Ay0Vne

टी-10 क्रिकेट लीग में बांग्ला टाइगर्स के डायरेक्टर बने लांस क्लूसनर

Lance Klusener Image Source : GETTY

साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच लांस क्लूसनर को टी-10 क्रिकेट लीग की टीम बांग्ला टाइगर्स का डायरेक्टर बनाया गया है। आबु धाबी टी-10 क्रिकेट लीग का आयोजन इस साल 19 से 28 नवंबर के बीच होना है। बांग्ला टाइगर्स की टीम पिछले साल टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रही थी।

साउथ अफ्रीका के लिए 220 इंटरनेशनल मैचों में 5482 रन और 272 विकेट लेने वाले क्लूसनर को पिछले साल अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। इसके अलावा क्लूजनर साउथ अफ्रीका और जिमबाब्वे क्रिकेट टीम के लिए भी काम चुके हैं। इसके पहले वे साउथ अफ्रीका और जिमबाब्वे के साथ बैटिंग कोच के तौर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। 

यह भी पढ़ें- द्रविड़ ने खिलाड़ियों को किया सचेत, कहा- फिटनेस हासिल करने में थोड़ा समय लगेगा

क्लूसनर को नियुक्ति के बाद टीम के चेयरमैन मोहम्मद यासिन चौधरी ने कहा, ''मेरा लक्ष्य बांग्ला टाइगर्स को टूर्नामेंट के मजबूत टीमों में से एक बनाना है। यही कारण है की क्लूजनर को टीम के साथ जोड़ा गया है।''

उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि उनका क्रिकेटिंग करियर, उनका अनुभव और उनकी क्रिकेट की समझ हमारी टीम को एक सही दिशा में ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।'' 

यह भी पढ़ें-  क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब युवराज सिंह ने बताया अपने भविष्य का प्लान

बांग्ला टाइगर्स की टीम में थिसारा परेरा, लियाम प्लेंकट, हसन अली  कॉलिन डि ग्रैंडहोम, राइली रुसो, जेम्स फॉकनर और शेहान जयसुर्या जैसे इंटरनेशन खिलाड़ी जुड़े हुए हैं।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3cGglEl

Amir Hussain Lone's Dreams Come True As Adani Foundation Supports Para Star In Building Cricket Academy

Amir Hussain Lone, a para-cricketer from Jammu and Kashmir, is an inspiration to many from Latest All News, All Info, Sports News Updates ...