Reality Of Sports: कोविड-19 के खिलाफ जंग में मनु भाकर ने दान किए 1 लाख रुपए

Monday, 30 March 2020

कोविड-19 के खिलाफ जंग में मनु भाकर ने दान किए 1 लाख रुपए

Manu Bhaker donated 1 lakh rupees in the battle against Covid-19  Image Source : GETTY IMAGES

भारतीय शूटर मनु भाकर ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में हरियाणा सरकार की मदद करते हुए एक लाख रुपए दान किए है। हरियाणा कोरोनावायरस रिलीफ फंड में दान देते के बाद भाकर ने लोगों से भी आगे आकर मदद करने की अपील की है।

मनु भाकर ने ट्वीट करते लुए लिखा- ''यह वह समय है जब सिर्फ़ देश के लोगों का जीवन मायने रखता है और उनको बचाने के लिए हम सबको जो कर सकें करना होगा।मैं अपनी बचत से Haryana Corona CARES फंड में 1 लाख रुपये का योगदान करती हूं।''

इसके साथ ही मनु ने लिखा- ''आशा करती हूं कि आप सब भी अपनी तरफ़ से कुछ ना कुछ योगदान करके आपदा की इस घड़ी में देश का साथ दें।''

उल्लेखनीय है, मनुभाकर के अलावा भी कई एथलीट्स ने आगे आकर मदद की है। हिमा दास ने जहां अपने एक महीने का वेतन असम सरकार को दान करने का ऐलान किया है वहीं शटलर पीवी सिंधू ने 5-5 लाख रुपए तेलांगना और आंद्र प्रदेश सरकार को दान किए है। 

वहीं बजरंग पुनिया ने अपने 6 महीने का वेतन राज्य सरकार को दान करने का ऐलान किया था। 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/342jH0U

No comments:

Post a Comment

Asia Cup 2025: अफगानिस्तान की हार से सुपर-4 में पहुंचने की रेस हुई रोमांचक, बन रहे हैं अब ये समीकरण

Asia Cup 2025: ग्रुप-बी में अफगानिस्तान की टीम को बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले में 8 रनों की करीबी हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद अब उ...