मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पेन का बटुआ मंगलवार को उनकी कार से चोरी हो गया। उन्होंने होबार्ट में अपने गेराज को जिम बनाने के लिये अपनी कार घर के बाहर खड़ी की थी। उन्होंने एक दिन पहले ही यह काम शुरू किया था और सुबह देखा कि उनकी कार का शीशा टूटा हुआ था।
पेन ने ‘सेन ब्रेकफास्ट’ से कहा, ‘‘मैं घर के गेराज में जिम बनाना चाहता था ताकि मैं अपनी कवर ड्राइव पर काम कर सकूं। इसलिये मैंने अपनी कार गली में खड़ी कर दी थी, सुबह उठकर मैंने एनएबी का संदेश देखा तो पाया कि मेरे क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया गया है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं बाहर गया और देखा कि कार का दरवाजा खुला था और मेरा पर्स और कुछ अन्य चीजें गायब थीं। मैंने अपना खाता देखा तो इससे मैकास से खरीदारी की गयी थी, लगता है कि वह बहुत भूखा था। ’’
दुनिया भर में लॉकडाउन चल रहा है तो पेन अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ समय बिता रहे हैं।
from India TV: sports Feed https://ift.tt/3bDvDsj
No comments:
Post a Comment