कोरोना वायरस के खिलाफ जारी देशव्यापी लड़ाई में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी अनुष्का शर्मा मदद के लिए आगे आए हैं। विराट कोहली ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री राहत कोष और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत में दान किया है। हालांकि कोहली ने अपने मदद की राशि का खुलासा नहीं किया।
Anushka and I are pledging our support towards PM-CARES Fund & the Chief Minister's Relief Fund (Maharashtra). Our hearts are breaking looking at the suffering of so many & we hope our contribution, in some way, helps easing the pain of our fellow citizens #IndiaFightsCorona
— Virat Kohli (@imVkohli) March 30, 2020
आपको बता दें कि बीसीसीआई पॉलिसी के मुताबिक सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ा कोई भी क्रिकेटर अपनी दान की राशि का खुलासा नहीं कर सकता है। इससे पहले ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन भी प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए अपनी दान की राशि को नहीं बताया था जिसके कारण उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया था।
Hi everyone remember to stay indoors & take care of your family and yourself. I have done my bit and contributed to Prime Minister @narendramodi Ji's National Relief Fund - https://t.co/39srdIyFGB
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) March 26, 2020
Encouraging all of you to help, so that together we can make a difference 🙏 pic.twitter.com/9XZ0dEEAii
वहीं बीसीसीआई ने इस मुश्किल हालात में प्रधानमंत्री राहत कोष में 51 करोड़ रुपए देने का एलान कर चुकी है। इसके अलावा पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख रुपए दान दिए हैं।
इस लिस्ट में सुरेश रैना, ईशान किशन, अजिंक्य रहाणे और सौरव तिवारी जैसे खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है जिन्होंने कोरोना वारयस के खिलाफ जारी जंग में मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।
from India TV: sports Feed https://ift.tt/3awFfVU
No comments:
Post a Comment