दुनियाभर में तेजी से फैल रहे कोरोनावायर के खिलाफ जंग में भरतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 80 लाख रुपए का योगदान देना का ऐलान किया है। इन 80 लाख रुपए में रोहित 45 लाख प्रधानमंत्री केयर फंट, 25 लाख मुख्यमंत्री रिलीफ फंड, 5 लाख फीडिंग इंडिया और 5 लाख वेलफेयर ऑफ स्ट्रे डॉग्स को दान करने का ऐलान किया है।
ट्विटर पर इस दान की घोषणा करते हुए रोहित शर्मा ने लिखा 'हमें अपने देश को वापस पैरों पर खड़ा करने की जरूरत है। मैं अपना योगदान 45 लाख प्रधानमंत्री केयर फंट, 25 लाख मुख्यमंत्री रिलीफ फंड, 5 लाख फीडिंग इंडिया और 5 लाख वेलफेयर ऑफ स्ट्रे डॉग्स को कर रहा हूं। आइए हम अपने लीडर के पीछे खड़ा होकर उनका सपोर्ट करें।'
We need our country back on feet & the onus is on us. I’ve done my bit to donate 45lakhs to #PMCaresFunds, 25lakhs to #CMReliefFund Maharashtra, 5lakhs to @FeedingIndia and 5lakhs to #WelfareOfStrayDogs.Let’s get behind our leaders and support them @narendramodi @CMOMaharashtra
— Rohit Sharma (@ImRo45) March 31, 2020
वहीं हाल ही में भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण ने महासंघ की ओर से कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री राहत कोष में 11 लाख रूपये देने की घोषणा की है जबकि क्रिकेटर पूनम यादव ने दो लाख रूपये दिये। भारतीय खेल प्राधिकरण के कर्मचारियों ने भी तीन दिन का वेतन दिया है जो करीब 76 लाख रूपये है।
महिला टी20 विश्व कप 2020 में भारत के फाइनल तक पहुंचने के अभियान में अहम भूमिका निभाने वाली पूनम ने दो लाख रूपये दिये हैं। उसने ट्वीट किया ,‘‘मैं प्रधानमंत्री राहत कोष और उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान दे रही हूं। उम्मीद है कि सभी अपना योगदान देंगे। सभी सुरक्षित रहें।’’
I have given my support to the PM-Cares fund and the UP CM relief fund.
— Poonam Yadav (@poonam_yadav24) March 30, 2020
This is the only thing we can do in this time of crisis. I hope everyone contributes and we beat the pandemic soon.
Stay Safe everyone.@narendramodi @PMOIndia @myogiadityanath
https://t.co/14JxnO11xA
इसी जंग में भारत को महिला क्रिकेट खिलाड़ी मिताली राज ने भी अपना नाम जोड़ लिया है। मिताली ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 5 लाख रुपये और मुख्यमंत्री राहत कोष में भी 5 लाख रुपये दान किए हैं। तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में उन्होंने यह राशि दान की।
from India TV: sports Feed https://ift.tt/2wSmhds
No comments:
Post a Comment