Reality Of Sports: अमेरिका में क्रिकेट कैरियर बनाना चाहते हैं दक्षिण अफ्रीका के डेन पीट

Saturday, 28 March 2020

अमेरिका में क्रिकेट कैरियर बनाना चाहते हैं दक्षिण अफ्रीका के डेन पीट

Dane Piedt Image Source : GETTY

दक्षिण अफ्रीका के आफ स्पिनर डेन पीट आईसीसी एलीट सदस्य देश में अपने कैरियर को अलविदा कहकर अमेरिका बसने जा रहे हैं और उनका सपना एक दिन इस एसोसिएट देश को विश्व कप में देखने का है। 

दक्षिण अफ्रीका के लिये नौ मैच खेल चुके पीट अगले कुछ महीने में अमेरिका जायेंगे जहां उन्हें माइनर लीग टी20 टूर्नामेंट खेलना है । 

उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा ,‘‘ अमेरिका को पिछले साल ही वनडे टीम का दर्जा मिला है । मैने सुबह करार किया लेकिन कोई नहीं जानता कि मैं कब वहां जा सकूंगा । आर्थिक और जीवनशैली से जुड़े कारणों से मैं इस पेशकश को मना नहीं कर सका लेकिन यह कठिन फैसला था ।’’ 

उन्होंने यह भी कहा कि दक्षिण अफ्रीका टीम में निकट भविष्य में उनके लिये जगह दिख नहीं रही है और यह भी उनके फैसले की एक वजह थी । 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2QSqPrg

No comments:

Post a Comment

स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, 18 रन बनाते ही मारी रोहित-विराट वाले स्पेशल क्लब में एंट्री

स्मृति मंधाना महिला T20I में भारत के लिए 4000 रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। ओवरऑल ऐसा करने वाली वह दुनिया की दूसरी महिला खिलाड़ी बनी...