मैकलारेन रिपोर्ट में डोपिंग के दोषी पाये गए रूस के चार खिलाड़ियों में दो पूर्व ओलंपिक चैम्पियन का नाम भी शामिल हैं । बीजिंग ओलंपिक 2008 के ऊंची कूद चैम्पियन आंद्रेइ सिलनोव और 2012 ओलंपिक 400 मीटर बाधा दौड़ चैम्पियन नताल्या एंतयुख के बारे में खेल पंचाट फैसला लेगा।
अन्य खिलाड़ियों में 1500 मीटर में 2007 विश्व चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता धाविका येलेना सोबोलेवा और हैमर थ्रो खिलाड़ी ओकसाना कोंदरात्येवा हैं।
कनाडा के वकील रिचर्ड मैकलारेन की रिपोर्ट में रूस में बड़े पैमाने पर हो रही डोपिंग का भंडाफोड़ किया गया था ।
इसके अलावा भारत के शॉटपुट खिलाड़ी नवीन चिकारा को भी प्रतिबंधित दवाओं का सेवन का करने का दोषी पाया गया है जिसके कारण ने उन्हें चार के लिए बैन कर दिया गया है।
from India TV: sports Feed https://ift.tt/39o2Czp
No comments:
Post a Comment