Reality Of Sports: डोप टेस्ट में फंसे रूस के दो ओलंपिक चैंपियन

Saturday, 28 March 2020

डोप टेस्ट में फंसे रूस के दो ओलंपिक चैंपियन

Dope test  Image Source : GETTY IMAGES

मैकलारेन रिपोर्ट में डोपिंग के दोषी पाये गए रूस के चार खिलाड़ियों में दो पूर्व ओलंपिक चैम्पियन का नाम भी शामिल हैं । बीजिंग ओलंपिक 2008 के ऊंची कूद चैम्पियन आंद्रेइ सिलनोव और 2012 ओलंपिक 400 मीटर बाधा दौड़ चैम्पियन नताल्या एंतयुख के बारे में खेल पंचाट फैसला लेगा। 

अन्य खिलाड़ियों में 1500 मीटर में 2007 विश्व चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता धाविका येलेना सोबोलेवा और हैमर थ्रो खिलाड़ी ओकसाना कोंदरात्येवा हैं।

कनाडा के वकील रिचर्ड मैकलारेन की रिपोर्ट में रूस में बड़े पैमाने पर हो रही डोपिंग का भंडाफोड़ किया गया था । 

इसके अलावा भारत के शॉटपुट खिलाड़ी नवीन चिकारा को भी प्रतिबंधित दवाओं का सेवन का करने का दोषी पाया गया है जिसके कारण ने उन्हें चार के लिए बैन कर दिया गया है। 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/39o2Czp

No comments:

Post a Comment

वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने के साथ टीम इंडिया पर हुई धनवर्षा, प्राइज मनी के रूप में मिले इतने करोड़ रुपये

IND-W vs SA-W: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम को 52 रन...