Reality Of Sports: कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में BCCI ने दिए 51 करोड़, लेकिन पहले होना पड़ा ट्रोल

Saturday 28 March 2020

कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में BCCI ने दिए 51 करोड़, लेकिन पहले होना पड़ा ट्रोल

BCCI Image Source : PTI

कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरे विश्व में तबाही मची हुई है। हर दिन इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इस वजह से पूरे भारत को लॉकडाउन कर दिया गया। हालांकि इस लॉकडाउन का असर सबसे अधिक गरीब और मजदूर लोगों पर पड़ा है और वे अब पलायन के लिए मजबूर हो रहे हैं।

कोरोना वायरस और पलायन से निपटने में सरकार काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन इस मुश्किल हालात में अब खेल जगत की कई जानी मानी हस्तियां मदद के लिए आगे रहे हैं।

हाल ही में दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने मदद से लिए अपना खजाना खोल दिया। बीसीसीआई ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 51 करोड़ रुपए देने का एलान किया।

हालांकि इसके बावजूद सोशल मीडिया पर बीसीसीआई और उसके अधिकारियों को बुरा भला कहा गया। शनिवार रात 9 बजे के करीब बीसीसीआई के सचिव जय ने ट्वीट कर कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में सरकार को 51 करोड़ रुपए देने की बात कही थी लेकिन उससे पहले ही ट्विटर पर #ShameOnBCCI पहले नंबर पर ट्रेंड करने लगा था।

दरअसल सोशल मीडिया पर लोग बीसीसीआई के द्वार देर मदद के लिए अपना गुस्सा जाहिर कर रहे थे जिसके बाद ट्विटर पर बीसीसीआई को लोगों ने काफी बुरा भला कहना शुरु कर दिया। ट्रोल होने के कुछ देर बाद ही बीसीसीआई ने मदद का एलान किया। 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3asWI1p

No comments:

Post a Comment

SRH ने जीत के साथ तोड़ा टी20 क्रिकेट में बड़ा रिकॉर्ड, हेड-अभिषेक की विस्फोटक बल्लेबाजी

IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मुकाबले में 166 रनों के टारगेट का पीछा सिर्फ 9.4 ओवर्स में करते हुए इस मुक...