Reality Of Sports: मार्सेली क्लब के पूर्व अध्यक्ष पापे डियोफ की कोरोना वायरस के कारण हुआ निधन

Tuesday, 31 March 2020

मार्सेली क्लब के पूर्व अध्यक्ष पापे डियोफ की कोरोना वायरस के कारण हुआ निधन

Pape Diouf Image Source : TWITTER

मार्सेली फुटबॉल क्लब के पूर्व अध्यक्ष पापे डियोफ का कोरोना वायरस संक्रमण के कारण निधन हो गया। वह 68 वर्ष के थे। डियोफ का जन्म चाड में हुआ था लेकिन उनके पास फ्रांस और सेनेगल की नागरिकता थी। 

उन्होंने 2005 से 2009 तक क्लब की मजबूत टीम तैयार करने में अहम भूमिका निभायी जिससे वह 2010 में लीग वन खिताब जीतने में सफल रही। उन्हें फ्रांस में कोविड-19 के उपचार के लिये मंगलवार को डकार से नीस के लिये रवाना होना था लेकिन इससे पहले उनकी सांसे थम गयीं। 

कोरोना वायरस महामारी से दुनियाभर में अबतक 8 लाख से भी अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं भारत में यह आंकड़ा एक हजार तीन सौ के पार चुका है।

वहीं इस वायरस से अबतक पूरी दुनिया में अब तक 42 हजार से अधिक लोगों की जाने जा चुकी है जबकि लगभग दो लाख की संख्या में लोग इस संक्रमण से मुक्त हुए हैं।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2JwQilQ

No comments:

Post a Comment

स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, 18 रन बनाते ही मारी रोहित-विराट वाले स्पेशल क्लब में एंट्री

स्मृति मंधाना महिला T20I में भारत के लिए 4000 रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। ओवरऑल ऐसा करने वाली वह दुनिया की दूसरी महिला खिलाड़ी बनी...