कोरोना वायरस से प्रकोप के कारण ठप्प पड़ चुके खेल आयोजनों के बीच उत्तरपूर्व के राज्य मणिपुर से एक अच्छी खबर आई है। मणिपुर देश का पहला राज्य बन गया है जिसके पास ट्रांसजेंडर फुटबॉल टीम है। इस फुटबॉल टीम के बनने के बाद उन लोगों में एक उम्मीद की किरण जगी है जिन्हें लिंग के आधार अपने पसंदीदा खेल में भाग नहीं नहीं लेने दिया जाता है।
इस टीम को मणिपुर की एक एनजीओ के द्वारा बनाया गया है जिसका नाम या-ऑल है। इसमें कुल 14 ट्रांसजेंडर खिलाड़ी है। इस टीम में अधिकतर स्कूल और कॉलेज जाने वाले ट्रांसजेंडर शामिल है।
Manipur’s first all transgender football team play friendly match
— Imphal Free Press (@ImphalFreePress) March 8, 2020
The football team with 15 transmen players was set up under the aegis of Ya All, a youth led non-profit organisation based in Manipur.
Read: https://t.co/qeTP9yUrlP pic.twitter.com/USLRg6e3I6
या-ऑल एनजीओ की शुरुआत साल 2017 में हुई थी जिसे LGBTQ समुदाय के लोग चलाते हैं। इसका मकसद मणिपुर में रह रहे समलैंगिक लोगों के लिए एक स्वस्थ और सुरक्षित माहौल तैयार करना है।
इस फुटबॉल टीम के 22 वर्षीय उप कप्तान और स्ट्राइकर चाकी हुइड्रोम ने कहा, "मैं अपनी तरह की इस टीम का हिस्सा होने से उत्साहित हूं और मुझे इस बाद की खुशी है कि देश की यह पहली ट्रांसजेंडर फुटबॉल टीम है।''
from India TV: sports Feed https://ift.tt/2ydZUj2
No comments:
Post a Comment