नई दिल्ली| पूरे विश्व का इस समय फैली भयंकर बीमारी कोरोनावायस के कारण बुरा हाल है ऐसे में विंडीज के क्रिकेटर डव्यान ब्रावो ने लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए एक गाना गाया है। ब्रावो ने इंस्टाग्राम पर इस गाने को पोस्ट किया है कि जिसके शब्द हैं व नॉट गिविंग अप, (हम हार नहीं मानेंगे)।
ब्रावो ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "वी नॉट गिविंग अप। इस महामारी में मेरी दुआ उन लोगों को साथ जो इससे लड़ रहे हैं। आओ एक साथ मिलकर लड़ते हैं। इस महामारी में एक सकारात्मक गाना।" इस गाने में ब्रावो ने लोगों सो सावधानी बरतने की अपील की है और घरों में रहने को कहा है।
from India TV: sports Feed https://ift.tt/39oEnkA
No comments:
Post a Comment