Reality Of Sports: डोप टेस्ट में फंसे शॉटपुटर नवीन चिकारा, लगा चार साल का बैन

Friday, 27 March 2020

डोप टेस्ट में फंसे शॉटपुटर नवीन चिकारा, लगा चार साल का बैन

Doping  Image Source : GETTY IMAGES

भारतीय शॉटपुट खिलाड़ी नवीन चिकारा को वर्ल्ड एथलेटिक्स इंटिग्रिटी यूनिट ने बड़ा झटका दिया है। चिकारा पर आउट-ऑफ-कॉम्पिटीशन डोप टेस्ट में विफल रहने के कारण चार साल के लिए बैन लगाया दिया गया है। साल 2018 में लिए डोप टेस्ट में चिकार फेल हुए हैं। ऐसे में उन पर 27 जुलाई, 2018 से ही यह बैन प्रभावी माना जाएगा।

इसके साथ ही चिकारा तोक्यो ओलंपिक में भी अब हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

नवीन चिकारा ने साल 2018 में शानदार प्रदर्शन किया था। इस साल उन्होंने फेडरेशन कप में सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब हुए थे जबकि इंटर स्टेट चैंपियनशिप में वह उपविजेता रहे थे। इसी साल नवीन को नेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी (नाडा) ऑफ इंडिया की टेस्टिंग अथॉरिटी के आउट-ऑफ-कॉम्पिटिशन टेस्टिंग में रखा गया था।

वर्ल्ड एंटी-डोपिंग एजेंसी (वाडा) के टेस्ट पाया गया कि चिकारा ने प्रतिबंधित जीएचआरपी-6 दवा का सेवन किया था। हालांकि वाडा के पहले टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद 23 साल के चिकारा ने स्वीकार किया था उन्हें इस दवा के बारे में जानकारी नहीं थी लेकिन दूसरे टेस्ट में भी पॉजिटिव आने के बाद उन पर चार साल से बैन लगाने का फैसला किया गया।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2QQRFju

No comments:

Post a Comment

Asia Cup 2025: अफगानिस्तान की हार से सुपर-4 में पहुंचने की रेस हुई रोमांचक, बन रहे हैं अब ये समीकरण

Asia Cup 2025: ग्रुप-बी में अफगानिस्तान की टीम को बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले में 8 रनों की करीबी हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद अब उ...