Reality Of Sports: केन विलियमसन ने की कोरोना वायरस से जूझते स्वास्थ्यकर्मियों की तारीफ

Thursday, 26 March 2020

केन विलियमसन ने की कोरोना वायरस से जूझते स्वास्थ्यकर्मियों की तारीफ

Kane Williamson Image Source : GETTY IMAGES

कोरोना वायरस महामारी से निपटने में लगे अपने देश के डाक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की तारीफ करते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि ये लोग सही मायने में समझते हैं कि दबाव क्या है ? ‘न्यूजीलैंड हेराल्ड ’ में लिखे पत्र में विलियमसन ने डाक्टरों , नर्सों और सभी स्वास्थ्यकर्मियों को संबोधित किया जो दुनिया भर में 21000 से अधिक जिंदगियां ले चुकी इस महामारी से निपटने में लगे हैं । 

उन्होंने लिखा ,‘‘पिछले कुछ दिनों से साफ हो गया है कि हम ऐसे स्वास्थ्य संकट से गुजर रहे हैं जो हमने कभी नहीं देखा है । हम आपके आभारी है । लोग बात करते हैं कि खिलाड़ियों पर प्रदर्शन का दबाव होता है लेकिन असलियत यह है कि हम वह काम करते हैं जिससे हमें प्यार है और हमारी आजीविका चलती है । हम खेलते हैं ।’’ 

न्यूजीलैंड में अभी तक 262 लोग संक्रमित है लेकिन कोई जान नहीं गई है । विलियमसन ने कहा ,‘‘असली दबाव जिदंगियां बचाने के लिये काम करना है । असली दबाव यह है कि अपनी सेहत को जोखिम में डालकर दूसरों को बचाने के लिये काम कर रहे हैं ।’’ 

अपने गरिमामय व्यक्तित्व और खेलभावना के लिये दुनिया भर में प्रशंसक बनाने वाले विलियमसन ने कहा ,‘‘ ऐसा काम सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति ही कर सकते हैं जो अच्छाई को सबसे ऊपर रखते हैं । हम समझ सकते हैं कि जब पूरे देश का समर्थन आपके साथ हो तो कैसा महसूस होता है।हम आपको बताना चाहते हैं कि आप अकेले नहीं हैं , पूरा देश आपके साथ है ।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘हम इससे निकल जायेंगे और इसकी वजह आप ही हैं ।’’ 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/39gon4h

No comments:

Post a Comment

"Rohit Sharma Is Fat" Comment Row To Demoralise India in CT 2025? BCCI's 'Unfortunate' Response

BCCI secretary Devajit Saikia on Monday slammed Shama Mohamed for questioning India captain Rohit Sharma's captaincy credentials and fit...