Reality Of Sports: कोविड-19 : नेमार ने सोशल डिस्टेनसिंग नियम के उल्लंघन की बात नकारी

Monday 30 March 2020

कोविड-19 : नेमार ने सोशल डिस्टेनसिंग नियम के उल्लंघन की बात नकारी

Covid-19: Neymar refuses to violate social distancing rules  Image Source : GETTY IMAGES

रियो डी जनेरियो। फ्रांस के फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन के लिए खेलने वाले नेमार ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के उल्लंघन की बात को नकारा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ब्राजील के इस स्टार खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर मांगराटिब की फोटो पोस्ट की थी जिसमें वे कुछ लोगों के साथ नजर आ रहे हैं। इस फोटो के सामने आने के बाद नेमार की काफी आलोचना की गई थी।

नेमार के मैनेजमेंट ग्रुप ने एक बयान जारी कर कहा, "नेमार जूनियर का जो फोटो है उसमें वे उन लोगों के साथ हैं जो पेरिस से ब्राजील आ रहे थे और उन्हें एकांतवास में रखा गया था।"

बयान के मुताबिक, "नेमार ने अपना घर खोल रखा है, ताकि वे लोग अपने परिवार से मिलने से पहले 14 दिन यहां बिता सकें। यह घर एकांतवास के नियमों का पालन करता है और पूरी तरह से अलग-थलग है।"

कोरोनावायरस के कारण पीसीएजी ने नेमार को अपने देश लौटने की इजाजत दे दी थी।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2UqxqeK

No comments:

Post a Comment

RCB ने जीत के साथ जिंदा रखी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद, प्वाइंट्स टेबल में पहुंची इस स्थान पर

IPL 2024: आरसीबी ने आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 60 रनों से जीत हासिल करने के साथ इस सीजन अपने प्लेऑफ में पहुंच...