टी20 क्रिकेट में पिछले कुछ समय से वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने कोहराम मचा रखा है। मैदान कोई भी हो, पिच कैसी भी हो और गेंदबाज जो भी हो, इस खिलाड़ी को कोई फरक नहीं पड़ता। रसेल बस मैदान पर छक्के लगाने के इरादे से उतरते हैं। इस साल अक्टूबर में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है और ऐसे में वेस्टइंडीज के लिए यह खिलाड़ी तुरूप का इक्का है।
आंद्रे रसेल के बारे में बात करते हुए उनकी टीम के साथ खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने कहा कि यहीं हामारा गेल है और यही हमारा लारा भी है। ब्रावो ने एक एफएम चैनल से बातचीत के दौरान कहा "वह दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है, यह वैसा ही है जब क्रिस गेल अपने पीक पर थे और मैं उनके लिए ये कहता था। हमें उसका प्रतिनिधित्व करते हुए खुशी हो रही है, हमें अंतरराष्ट्रीय मैच में उसके (क्रिस गेल) खिलाफ गेंदबाजी नहीं करनी होती। यही अंद्रे रसेल के साथ भी है। टी20 फॉर्मेट में रसेल अब हमारा क्रिस गेल है और यही हमारे ब्रायन लारा भी है।"
उन्होंने आगे कहा "पिछले काफी समय से टी20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ 3-0 से वनडे सीरीज हारने के बाद हमारी टी20 टीम ने बात की और प्रतिज्ञा ली की हम फिर से सीरीज जीतना शुरु करेंगे। हमने कहा कि हम टी20 फॉर्मेट में सबसे प्रभावशाली टीम बनाकर वापस आएंगे।"
अंत में उन्होंने कहा "हमने दुनिया के कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को तैयार किया है और जब हम साथ होते हैं एक टीम में तो हमें अपने अधिकार पर मुहर लगानी होगी, और वेस्टइंडीज क्रिकेट का सम्मान करने के लिए क्रिकेट की दुनिया को फिर से पाना होगा और खासकर जब हमारी टी20 टीम हो।"
from India TV: sports Feed https://ift.tt/33UoYaP
No comments:
Post a Comment