आज ही के दिन ठीक 4 साल पहले वेस्टइंडीज की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2016 में भारत को सेमीफाइनल में 7 विकेट से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया था। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के सामने 193 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे उन्होंने 7 विकेट और 2 गेंदें शेष रहते चेज कर लिया था। इस मैच के बाद उस समय भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने रिटायरमेंट के सवाल पर एक ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार को ट्रोल कर दिया था।
दरअसल, मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार सैमुअल फेरिस ने धोनी से पूछा कि क्या 34 साल की उम्र में वर्ल्ड टी-20 सेमीफाइनल में भारत के हारने के बाद वह आगे खेलना चाहते हैं?
पहले तो धोनी ने सैमुअल को इस सवाल को दोहराने को कहा और फिर बाद में उन्होंने सैमुअल को अपने पास बुलाया और कहा आईए कुछ फन करते हैं।
धोनी ने सैमुअल से पूछा 'क्या आप चाहते हैं मैं रिटायर हो जाऊं?
जवाब में फेरिस ने कहा, 'नहीं, मैं यह नहीं चाहता। मैं यह आपसे पूछना चाहता हूं।'
इसके बाद धोनी ने कहा, 'मुझे लगा कि यह कोई भारतीय पत्रकार है, क्योंकि मैं आपसे तो पूछ नहीं सकता कि क्या आपका बेटा या भाई है जो विकेटकीपर है। क्या मुझे भागता देखकर आपको लगता है कि मैं अनफिट हूं?
फेरिस ने कहा, नहीं, आप बहुत तेज भागते हैं।'
फिर धोनी ने पूछा, 'क्या आपको लगता है कि मैं 2019 वर्ल्ड कप में खेल सकता हू?'
इस पर फेरिस ने जवाब दिया, 'हां आपको खेलना चाहिए।' इसके बाद कैप्टन कूल ने कहा, 'आपने मेरे सवाल का जवाब दे दिया।'
उल्लेखनीय है, इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली की 47 गेंदों पर 89 रनों की पारी के दम पर इतना बड़ा स्कोर खड़ा किया था। कोहली के अलावा रोहित शर्मा ने 43 और अजिंक्या रहाणे ने 40 रन की पारी खेली थी।
193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, उनके दो विकेट 19 रन पर ही गिर गए थे। लेकिन इसके बाद चार्ल्स (52) और समिंस (82*) ने पारी को संभाला और अंत में आंद्रे रसेल ने 20 गेंदों पर 43 रनों की आतिशी पारी खेलेकर अपनी टीम को मैच जिताया।.
from India TV: sports Feed https://ift.tt/2ULBHbD
No comments:
Post a Comment