दो बार के ओलंपिक चैम्पियन कोबे ब्रायंट के तोलिये का हाल ही में ऑनलाइन ऑक्शन हुआ, इस ऑक्शन में यह तोलिया 33 हजार डॉलर यानी की लगभग 25 लाख रुपए का बिका। सीएनएन के अनुसार यह वही तोलिया है जिसे कोबे ने अपने आखिरी एनबीए मैच के दौरान इस्तेमाल किया था।
बताया जाता है कि आखिरी मैच के दौरान जब ब्रायंट अपने ही अंदाज में मांबा आउट बोलेकर कोट को छोड़कर बाहर निकल रहे थे तब एक फैन ने उनसे ये तोलिया ले लिया। तब से इस तोलिये की बोली लग रही है।
13 अप्रैल, 2016 को खेल के दो टिकटों के साथ रविवार को तौलिया के लिए विजेता बोली - $ 33,077.16 थी। उस रात उटाह जैज पर लेकर्स की 101-96 की जीत में ब्रायंट ने 60 अंक का योगदान दिया था
आइकॉनिक नीलामी के अध्यक्ष जेफ वुल्फ ने सीएनएन को बताया कि खरीदार को दुनिया भर में लेकर्स के यादगार संग्रह का सबसे बड़ा संग्रह होने के लिए जाना जाता है।
वुल्फ ने कहा "वह एक समर्पित लेकर्स प्रशंसक है उनकी दीर्घकालिक योजना दक्षिणी कैलिफोर्निया में एक संग्रहालय बनाने की है।"
from India TV: sports Feed https://ift.tt/2xvgzyi
No comments:
Post a Comment