कोरोनावायरस के कहर की वजह से पूरा खेल जगत ठप पड़ा है। जो खिलाड़ी दिन का अधिकर समय अपने खेल की प्रैक्टिस करते हुए बिताते थे आज उन सभी को घर बैठना पड़ रहा है। लेकिन वो कहते हैं ना एक खिलाड़ी ज्यादा समय तक अपने खेल से दूर नहीं रह सकता, वैसा ही कुछ टेनिस दिग्गज रोजर फेडरर के साथ दिखा।
फेडरर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें वो टेनिस की ट्रिक को याद करते हुए दिखाई दे रहे हैं। फेडरर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा 'यह सुनिश्चित करते हुए कि मुझे अभी भी याद है कि ट्रिक शॉट कैसे मारा जाता है।'
Making sure I still remember how to hit trick shots #TennisAtHome pic.twitter.com/DKDKQTaluY
— Roger Federer (@rogerfederer) March 30, 2020
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ने के लिए अधिकतर खिलाड़ी किसी ना किसी रूप से मदद कर रहे हैं। कोई सोशल मीडिया के जरिए जागरुकता फैला रहा है तो कोई पैसा दान कर रहा है। इसी कड़ी में स्विजरलैंड के स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर ने 10 लाख डालर दान किये थे।
20 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन और उनकी पत्नी ने इस संकट से निबटने के लिये दस लाख स्विस फ्रैंक (लगभग दस लाख 20 हजार डालर) की धनराशि दी थी। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूटीओ) के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार विश्व में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या के लिहाज से स्विट्जरलैंड नौवें नंबर पर है।
from India TV: sports Feed https://ift.tt/3bF6rBW
No comments:
Post a Comment