Reality Of Sports: PSL के लाइव स्ट्रीमिंग अधिकार सट्टेबाजी कंपनी को सौंपने के बाद पीसीबी पर भड़के जावेद मियादाद

Saturday, 28 March 2020

PSL के लाइव स्ट्रीमिंग अधिकार सट्टेबाजी कंपनी को सौंपने के बाद पीसीबी पर भड़के जावेद मियादाद

 Javed Miandad Image Source : TWITTER/THEREALPCB

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियादाद ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) मैचों के लाइव स्ट्रीमिंग अधिकार ब्रिटेन स्थित सट्टेबाजी कंपनी को सौंपने की उच्चस्तरीय स्वतंत्र जांच करने की मांग की। मियादाद ने कहा, ‘‘पाकिस्तान क्रिकेट खेलने वाला देश है जिसने कई घोटालों ओर समस्याओं को सामना किया है। उसने सट्टेबाजी में लिप्त होने के कारण अच्छे खिलाड़ी गंवाये हैं इसलिए पीएसएल मैचों का सट्टेबाजी कंपनी की वेबसाइट पर सीधा प्रसारण होना छोटा मसला नहीं है। ’’ 

उन्होंने कहा कि भले ही ब्रिटेन में सट्टेबाजी वैध हो और सट्टेबाजी कंपनी ने सीधा प्रसारण केवल उन्हीं देशों में किया जहां सट्टेबाजी वैध है, तब भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस मामले में मूक दर्शक क्यों बना रहा। 

मियादाद ने कहा, ‘‘जुआ और सट्टा पाकिस्तान में गैरकानूनी है और पीएसएल पाकिस्तान में हो रहा था ऐसे में मेरे लिये समझना मुश्किल है कि पीसीबी को कैसे यह पता नहीं था कि उनके एक मीडिया अधिकार भागीदार ने अंतरराष्ट्रीय लाइव स्ट्रीमिंग अधिकार ब्रिटेन की एक सट्टेबाज कंपनी को सौंपे हैं। ’’

मियादाद ने कहा कि स्वतंत्र जांच समिति को तुरंत ही इस मामले की जांच करनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘बोर्ड के अंदर जांच से कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि किसी भी हालत में उसके कुछ अधिकारी इसके लिये जिम्मेदार हैं। ’’ 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/39qJzVh

No comments:

Post a Comment

स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, 18 रन बनाते ही मारी रोहित-विराट वाले स्पेशल क्लब में एंट्री

स्मृति मंधाना महिला T20I में भारत के लिए 4000 रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। ओवरऑल ऐसा करने वाली वह दुनिया की दूसरी महिला खिलाड़ी बनी...