Reality Of Sports: WT20, Ind vs Eng, 1st Semifinal : बारिश के कारण मैच रद्द होने से निराश हैं कप्तान हीथर नाइट

Wednesday, 4 March 2020

WT20, Ind vs Eng, 1st Semifinal : बारिश के कारण मैच रद्द होने से निराश हैं कप्तान हीथर नाइट

Heather Knight Image Source : TWITTER/ICC

भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाने वाले पहला सेमीफाइनल मैच बारिश के कारण रद्द हो गया और इसी के चलते भारत पहली बार महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश करने में सफल रही। इससे हालांकि इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट निराश हैं। नाइट ने कहा कि उनकी टीम विश्व कप का अंत इस तरह से नहीं चाहती थी।

इस विश्व कप में सेमीफाइनल के दिन रिजर्व डे का प्रावधान नहीं है और इसी कारण मैच रद्द होने के साथ ही भारत को फाइनल में प्रवेश मिला, क्योंकि वह अपने ग्रुप-ए में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में आई थी।

नाइट ने मैच के बाद कहा, "यह हकीकत में बेहद निराशाजनक है। हम इस तरह से विश्व कप का अंत नहीं चाहते थे। रिजर्व डे नहीं हैं इसका मतलब दूसरा मौका नहीं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्रुप चरण में मिली हार का हमें खामियाजा उठाना पड़ा।"

उन्होंने कहा, "हमारा पहला लक्ष्य सेमीफाइनल में जगह बनाना था, जो हमने हासिल कर लिया था। यह लगभग पूरी तरह से इंग्लैंड जैसी स्थिति है, मौसम की बात करना और टूर्नामेंट से बाहर हो जाना।"

नाइट ने हंसते हुए कहा, "हमें सीख यह मिली कि हमें पहला मैच जीतना होगा। यह ट्रेंड सा बन गया कि हम टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छे से नहीं कर पाते, और इसी का खामियाजा हमें उठाना पड़ा।"



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3czJ4e4

No comments:

Post a Comment

CSK के ऑलराउंडर के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड, अकेले ही लुटा दिए 120 से ज्यादा रन

चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर अमन खान ने विजय हजारे ट्रॉफी में अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया। अमन ने अकेले 100 से ज्यादा रन खर्च कर दिए। f...