भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने वाले पहला सेमीफाइनल मैच बारिश के कारण रद्द हो गया और इसी के चलते भारत पहली बार महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश करने में सफल रही। जिसके बाद भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को पहली बार फ़ाइनल में जाने पर बधाई सन्देश भेजा है।
विराट कोहली ने ट्वीटर पर तवीत करते हुए लिखा, "भारतीय महिला टीम को टी20 विश्वकप के फ़ाइनल के लिए क्वालीफाई करने पर, बधाई! हमें आप सभी पर गर्व है और फ़ाइनल के लिए हमारी शुभकामनाए!"
Congratulations to the Indian Women's team on qualifying for the @T20WorldCup final. We are proud of you girls and wish you all the luck for the finals. 🇮🇳👏 @BCCIWomen
— Virat Kohli (@imVkohli) March 5, 2020
गौरतलब है कि भारत ने ग्रुप-ए का अंत पहले स्थान के साथ किया था और इसी कारण वह फाइनल में जाने की हकदार थी। इस विश्व कप में सेमीफाइनल रद्द होने के बाद रिजर्व डे का प्रावधान नहीं है, इसलिए ग्रुप स्तर के परिणामों के ध्यान में रखते हुए फाइनल में जाने वाली टीम का ऐलान किया गया।
बता दें कि मैच की शुरुआत से ही बारिश आ गई थी जो लगातार जारी रही और मैच होने की स्थिति न बनता देख मैच रद्द कर दिया गया। फाइनल में भारत का सामना साउथ अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया से होगा, जिनके बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच इसी मैदान पर खेला जाना है।
from India TV: sports Feed https://ift.tt/2VMsOAM
No comments:
Post a Comment