टीम इंडिया के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में चोट के चलते ना खेल पाने के कारण ट्रेंट बोल्ट ने टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की। दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बोल्ट ने कहर बरपाती हुई गेंदबाजी करते हुए 11 विकेट हासिल किए। इस तरह शानदार गेंदबाजी के साथ उन्होंने फैंस की भी इच्छा पूरी की और टेस्ट सीरीज जीतने के दौरान मैदान में जमकर फैंस को अपने ऑटोग्राफ दिए। तभी एक फैंस ने उनसे अजीबो-गरीब मांग रखी लेकिन उसे भी बोल्ट ने पूरा किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर ट्रेंट बोल्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मैच के दौरान फैन्स को ऑटोग्राफ देते हुए नजर आ रहे हैं। मगर ये ऑटोग्राफ उन्होंने एक प्याज पर फैन को दिया जिसे देखते ही बन रहा है।
#LovelyTrenty is so lovely he’s even happy to sign onions 🧅 pic.twitter.com/PDJEx0NIXc
— The ACC (@TheACCnz) March 1, 2020
वायरल होने वाले इस वीडियो में ट्रेंट बोल्ट भी प्याज पर ऑटोग्राफ देते हुए मुस्कुरा रहे हैं। जिस पर फैन्स भी मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।
बता दें कि न्यूजीलैंड दौरे पर भारत ने टी20 सीरीज में 5-0 से जीत हासिल की थी। लेकिन इसके बाद न्यूजीलैंड ने मजबूत वापसी करते हुए भारत को वनडे में 3-0 और टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया। जिसके चलते टीम इंडिया को कीवी सरजमीं पर बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा टिम साउथी ने 14 विकेट तो बोल्ट ने 11 विकेट हासिल किए।
from India TV: sports Feed https://ift.tt/39jTSem
No comments:
Post a Comment