Reality Of Sports: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले श्रीलंका को लगा दोहरा झटका, ये खिलाड़ी हुए बाहर

Monday, 2 March 2020

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले श्रीलंका को लगा दोहरा झटका, ये खिलाड़ी हुए बाहर

Srilanka Team Image Source : GETTY IMAGEQ

श्रीलंका टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टी20I सीरीज से पहले दोहरा झटका लगा है। उसकी टीम के दो अहम खिलाड़ी नुवान प्रदीप और धनंजय डी सिल्वा चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। जिसकी जानकारी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने दी। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे व अंतिम वनडे मैच में नुवान प्रदीप को हैम्सट्रिंग इंजरी हो गई थी और वो मैच के बीच से ही मैदान से बाहर चले गए थे। इस तरह वो अंतिम मैच में सिर्फ 4.3 ओवर गेंदबाजी ही कर पाए। जिसके बाद उन्हें हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई और अब वो 6 सप्ताह तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगे। इस तरह वो आगामी ना सिर्फ वेस्टइंडीज बल्कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। 

जबकि दूसरी तरफ धनंजय डी सिल्वा को भी वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम टी20 मैच में कलाई में चोट लग गई थी। जिसके चलते उन्हें भी आगामी टी20 सीरीज में बाहर का रास्ता देखना पड़ा है। ऐसे में श्रीलंका टीम ने नुवान प्रदीप की जगह असिथा फर्नांडो को टीम में शामिल किया गया है जबकि धनंजय डी सिल्वा के रिप्लेसमेंट का अभी तक ऐलान नहीं हुआ है।

बता दें कि श्रीलंका ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया था। जिसके बाद अब दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 4 मार्च को जबकि दूसरा मैच 6 मार्च को खेला जाएगा। दोनों ही मैच पल्लेकेले स्टेडियम में होंगे। 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/32Ieniq

No comments:

Post a Comment

Happy Birthday Virat Kohli: कोहली के ऐसे 5 रिकॉर्ड, जिनको तोड़ पाना नहीं होगा आसान

वर्ल्ड क्रिकेट के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शुमार होने वाले टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली आज 37 साल के हो गए हैं। कोहली के ना...