Reality Of Sports: Olympics 2020 : कनाडा के बाद भारत हुआ सतर्क, ओलंपिक से हटने पर दिया ये जवाब

Monday, 23 March 2020

Olympics 2020 : कनाडा के बाद भारत हुआ सतर्क, ओलंपिक से हटने पर दिया ये जवाब

India became cautious after Canada, indicated to withdraw from Olympics Image Source : GETTY IMAGES

कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए कनाडा ने हाल ही में टोक्यो ओलंपिक से अपना नाम वापस ले लिया है इसके बाद अब भारत का कहना है कि वह स्थिति को देखें और उसके बाद कोई फैसला लेंगे। भारतीय ओलंपिक संघ ने शुक्रवार को कहा कि ओलंपिक तैयारी पर फैसला लेने से पहले भारत कम से कम एक महीने इंतजार करेगा।

IOA के महासचिव राजीव मेहता ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, शरीर वैश्विक COVID-19 महामारी से उत्पन्न तेजी से विकसित होती स्थिति पर करीब से नजर रखी जा रही है, जिसने 14,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और 300,000 से अधिक संक्रमित हैं।

मेहता ने कहा, "हम 4 से 5 हफ्तों तक इंतजार करेंगे और फिर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) और खेल मंत्रालय के साथ विचार-विमर्श के बाद किसी भी निर्णय पर आएंगे।"

इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि अन्य देशों के मुकाबले हमारे देश की ्स्थिति उतनी खराब नहीं है। 

जुलाई-अगस्त ओलंपिक निर्धारित समय से आगे बढ़ने में अनिश्चितता दिख रही है और आईओसी ने स्वीकार किया था कि वह अब से चार सप्ताह में स्थगन सहित सभी विकल्पों पर विचार करेगी।

 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2xUju3E

No comments:

Post a Comment

7 साल कोमा में रहे क्रिकेटर की मौत, 27 साल की उम्र में हुआ था भयंकर एक्सीडेंट

श्रीलंका के पूर्व U19 क्रिकेटर की मौत से क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। 34 साल का क्रिकेटर पिछले कई सालों से कोमा में था। from Ind...