Reality Of Sports: IND vs NZ : विराट को दबाव में गलतियां करते देखकर अच्छा लगा: ट्रेंट बोल्ट

Sunday, 1 March 2020

IND vs NZ : विराट को दबाव में गलतियां करते देखकर अच्छा लगा: ट्रेंट बोल्ट

Virat Kohli Image Source : GETTY

न्यूजीलैंड के सीनियर तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने रविवार को दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन कहा कि विराट कोहली जैसे विश्व स्तरीय बल्लेबाज को दबाव में आकर गलतियां करते हुए देखना काफी अच्छा था। बोल्ट ने 12 रन देकर तीन विकेट चटकाये जिससे भारतीय टीम स्टंप तक दूसरी पारी में छह विकेट गंवा चुकी थी। टीम 90 रन बनाकर खेल रही थी और उसकी कुल बढ़त 97 रन की हो गयी है। 

मेजबानों ने पूरी टेस्ट सीरीज में खतरनाक कोहली को बड़ी पारी नहीं खेलने दी जो अपनी चार पारियों में 20 रन के स्कोर तक भी नहीं पहुंच सके। बोल्ट से जब पूछा गया कि कोहली को रोके रखने का राज क्या है तो उन्होंने कहा, ‘‘वह (कोहली) दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है, इसमें कोई शक नहीं। ’’ 

उन्होंने कहा कि उनकी टीम की रणनीति बाउंड्री गेंद सीमित संख्या में डालकर कोहली को दबाव में लाने की थी। बोल्ट ने कहा, ‘‘निश्चित रूप से वह इन्हें बहुत बढ़िया तरीके से खेलता है और हमने उस पर काफी दबाव बनाने की कोशिश की, इन बाउंड्री गेंद को कम रखकर उसके बल्ले को चुप रखा और उसे कुछ गलतियां करते हुए देखना अच्छा था। ’’ 

भारतीय बल्लेबाजी लाइन अप को मूव करती हुई गेंदों पर काफी परेशानी हो रही थी। इस पर बोल्ट ने कहा, ‘‘शायद, वे भारत में नीची और धीमी पिचों पर खेलने के आदी हैं और उन्हें यहां सांमजस्य बिठाने में समय लगा। उसी तरह अगर मैं भारत में गेंदबाजी करूंगा तो वो हालात मेरे लिये अलग ही होंगे। ’’ 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3cjjbiE

No comments:

Post a Comment

Carlos Alcaraz, Aryna Sabalenka Take Contrasting Routes Into Wimbledon Semi-Finals

Carlos Alcaraz swept into the Wimbledon semi-finals for a third successive year as the defending champion demolished Cameron Norrie, while w...