कोई भी टीम बिना ऑलराउंडर के पूरी नहीं दिखती। आलराउंडर टीम में बड़ी ही अहम भूमिका निभाते हैं, अगर वह तेज गेंदबाजी के साथ लाजवाब बल्लेबाजी करता हो तो उसकी अहमियत और बढ़ जाती है। मौजूदा समय में पेसर ऑलराउंडर की बात करें तो हर किसी के दिमाग में दो ही नाम आते हैं, हार्दिक पांड्या और बेन स्टोक्स।
दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन किया है इस वजह से अकसर इन दोनों के बीच तुलना होती रहती है। अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ब्रैड हॉग ने बताया है कि दोनों में से कौन बेस्ट ऑलराउंडर है।
दरअसल, ट्विटर पर एक यूजर ने ब्रेड हॉग से पूछा था कि 'कौन बेहतर ऑलराउंडर है, हार्दिक पंड्या या बेन स्टोक्स?'
इसके जवाब में हॉग ने लिखा 'मैं इस पर इंग्लिश क्रिकेटर के साथ जाऊंगा। हार्दिक में काफी क्षमता है, लेकिन स्टोक्स को चुनौती देने के लिए उन्होंने पर्याप्त अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है जो कि मेरी वर्ल्ड इलेवन के हरफनमौला खिलाड़ी हैं।'
I have to go with the Englishman on this one. Hardik has huge potential, but hasn't played enough international cricket to challenge Stokes as the all rounder of my world XI. https://t.co/8u0jpfc7Dv
— Brad Hogg (@Brad_Hogg) March 24, 2020
इसके अलावा भी ब्रेड हॉग ने भी कई अन्य खिलाड़ियों की एक दूसरे से तुलना करते हुए अपने फेवरेट खिलाड़ी को चुना। जब उनसे पूछा गया धोनी के अलावा कौन बेस्ट फिनिशर है तो उन्होंने बेवन का नाम लिया और साथ ही उन्होंने रबाडा और बुमराह में से बुमराह को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बताया।
Dhoni or Michael Bevan https://t.co/UNcXR1ApHb
— Brad Hogg (@Brad_Hogg) March 24, 2020
Bumurah in my team just by a whisker over Rabada. https://t.co/uHkfUo86TB
— Brad Hogg (@Brad_Hogg) March 24, 2020
They would be all wasted on my bowling 🤣🤣🤣🤣 https://t.co/9V87BpCdGb
— Brad Hogg (@Brad_Hogg) March 24, 2020
from India TV: sports Feed https://ift.tt/3bpVMLk
No comments:
Post a Comment