Reality Of Sports: हार्दिक पांड्या या बेन स्टोक्स? ब्रेड हॉग ने बताया इनमें से बेस्ट ऑलराउंडर कौन

Tuesday, 24 March 2020

हार्दिक पांड्या या बेन स्टोक्स? ब्रेड हॉग ने बताया इनमें से बेस्ट ऑलराउंडर कौन

Hardik Pandya or Ben Stokes? Bread hog told which of these best all-rounders 

कोई भी टीम बिना ऑलराउंडर के पूरी नहीं दिखती। आलराउंडर टीम में बड़ी ही अहम भूमिका निभाते हैं, अगर वह तेज गेंदबाजी के साथ लाजवाब बल्लेबाजी करता हो तो उसकी अहमियत और बढ़ जाती है। मौजूदा समय में पेसर ऑलराउंडर की बात करें तो हर किसी के दिमाग में दो ही नाम आते हैं, हार्दिक पांड्या और बेन स्टोक्स।

दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन किया है इस वजह से अकसर इन दोनों के बीच तुलना होती रहती है। अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ब्रैड हॉग ने बताया है कि दोनों में से कौन बेस्ट ऑलराउंडर है।

दरअसल, ट्विटर पर एक यूजर ने ब्रेड हॉग से पूछा था कि 'कौन बेहतर ऑलराउंडर है, हार्दिक पंड्या या बेन स्टोक्स?'

इसके जवाब में हॉग ने लिखा 'मैं इस पर इंग्लिश क्रिकेटर के साथ जाऊंगा। हार्दिक में काफी क्षमता है, लेकिन स्टोक्स को चुनौती देने के लिए उन्होंने पर्याप्त अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है जो कि मेरी वर्ल्ड इलेवन के हरफनमौला खिलाड़ी हैं।'

इसके अलावा भी ब्रेड हॉग ने भी कई अन्य खिलाड़ियों की एक दूसरे से तुलना करते हुए अपने फेवरेट खिलाड़ी को चुना। जब उनसे पूछा गया धोनी के अलावा कौन बेस्ट फिनिशर है तो उन्होंने बेवन का नाम लिया और साथ ही उन्होंने रबाडा और बुमराह में से बुमराह को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बताया।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3bpVMLk

No comments:

Post a Comment

Women T20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने जड़ी संयुक्त रूप से सबसे तेज फिफ्टी, बड़े कीर्तिमान के बराबर पहुंची

लौरा हैरिस ने वुमेंस सुपर स्मैश लीग में धमाकेदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया है और उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाते हुए सिर्फ 15 गेंदो...