Reality Of Sports: अंक के आधार पर लॉयन्स और डॉलफिन्स ने जीता साउथ अफ्रीकी घरेलू टूर्नामेंट का खिताब

Tuesday, 24 March 2020

अंक के आधार पर लॉयन्स और डॉलफिन्स ने जीता साउथ अफ्रीकी घरेलू टूर्नामेंट का खिताब

LIONS Image Source : TWITTER/CSA

कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण साउथ अफ्रीका ने अपने घेरलू क्रिकेट टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबले को रद्द कर दिया। हालांकि लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन करने वाली लॉयन्स और डॉलफिन्स की टीमें अंक के आधार पर सीजन 2019-20 की विजेता बनी। लॉयन्स की टीम जहां चार दिनी फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट में चैंपियन बनी जबकि डॉलफिन्स की टीम को वनडे में विजेता घोषित किया गया।

फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट में लॉयन्स की टीम ने आठ राउंड के बाद अंक तालिका में पहले स्थान पर मौजूदा रही थी जिसकी वजह उसने खिताब पर अपना कब्जा जमाया।

वहीं डॉलफिन्स की टीम ने दूसरी बार वनडे कप पर अपना कब्जा जमाया। डॉलफिन्स की टीम तीन साल में दूसरी बार वनडे कप जीतने में कामयाब रही। वहीं इसके अलावा वॉरियर्स और नाइट की टीमों का सफर सेमीफाइनल तक का रहा।

करोना वायरस महामारी के कारण टूर्नामेंट के इस तरह से परिणाम घोषित करने पर साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर ग्रीम स्मिथ ने कहा, "यह निस्संदेह विभिन्न विजेताओं को तय करने का सबसे उचित तरीका है।'' 

उन्होने कहा, ''प्रांतीय प्रतियोगिताओं में जहां कुछ टीमों ने दूसरों की तुलना में अधिक मैच खेले हैं लेकिन हमने औसत अंक के आधार पर विजेता टीम को चुना।''

 
वहीं महिला क्रिकेट में पश्चिमी प्रांत ने टी 20 लीग जीती, जबकि उत्तर पश्चिम 50 ओवर टूर्नामेंट चैंपियन बनी।

from India TV: sports Feed https://ift.tt/33Levyf

No comments:

Post a Comment

Women T20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने जड़ी संयुक्त रूप से सबसे तेज फिफ्टी, बड़े कीर्तिमान के बराबर पहुंची

लौरा हैरिस ने वुमेंस सुपर स्मैश लीग में धमाकेदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया है और उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाते हुए सिर्फ 15 गेंदो...