Reality Of Sports: कोरोना वायरस के कारण अब मनीला में होगी एशियाई चैम्पियनशिप

Wednesday, 4 March 2020

कोरोना वायरस के कारण अब मनीला में होगी एशियाई चैम्पियनशिप

Badminton  Image Source : GETTY IMAGE

शंघाई| कोरोना वायरस के कारण अगले महीने होने वाली बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप को वुहान से हटाकर फिलीपींस की राजधानी मनीला में आयोजित किया जायेगा। अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। 

अब इसका आयोजन मनीला में 21 से 26 अप्रैल तक किया जायेगा। इस जानलेवा वायरस के कारण पूरी दुनिया में हाल के हफ्तों में कई खेल प्रतियोगितायें या तो रद्द कर दी गयी हैं या इन्हें स्थगित कर दिया गया है या फिर कुछ का आयोजन किसी अन्य जगह पर किया जा रहा है। 

चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण से अभी तक 2900 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है जिससे यहां किसी खेल प्रतियोगिता का आयोजन नहीं किया जा रहा है।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2To1WoN

No comments:

Post a Comment

7 साल कोमा में रहे क्रिकेटर की मौत, 27 साल की उम्र में हुआ था भयंकर एक्सीडेंट

श्रीलंका के पूर्व U19 क्रिकेटर की मौत से क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। 34 साल का क्रिकेटर पिछले कई सालों से कोमा में था। from Ind...