Reality Of Sports: कोरोनोवायरस : इटली में बंद दरवाजे के पीछे होंगी सभी खेल गतिविधियां

Wednesday, 4 March 2020

कोरोनोवायरस : इटली में बंद दरवाजे के पीछे होंगी सभी खेल गतिविधियां

CoronaVirus Image Source : TWITTER

लंदन| इटली की सरकार ने कहा है कि कोरोनोवायरस के कारण तीन अप्रैल तक देश में सभी खेल गतिविधियां बंद दरवाजों के पीछे होंगी। कोरोनोवायरस के कारण इटली में 107 लोगों का जान जा चुकी है। यूरोप के देशों में इस बीमारी का इटली में सबसे ज्यादा प्रकोप देखने को मिला है। अभी तक इटली में कुल 3,090 मामले सामने आए हैं।

इस फैसले से इंग्लैंड की पुरुष और महिला टीम के मैचों के अलावा सेरी-ए के सभी मैच शामिल हैं।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, "संक्रमण को रोकने के लिए फैसला किया गया है कि जनता की मौजूदगी में कोई भी खेल स्पर्धा नहीं होगी। सभी तरह की खेल स्पर्धाएं और टूर्नामेंट्स, चाहे वो पब्लिक में हों या प्राइवेट में, को निलंबित किया जाता है। हालांकि बंद दरवाजों के पीछे यह टूर्नामेंट्स खेले जा सकते हैं।"



from India TV: sports Feed https://ift.tt/38oJ25x

No comments:

Post a Comment

7 साल कोमा में रहे क्रिकेटर की मौत, 27 साल की उम्र में हुआ था भयंकर एक्सीडेंट

श्रीलंका के पूर्व U19 क्रिकेटर की मौत से क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। 34 साल का क्रिकेटर पिछले कई सालों से कोमा में था। from Ind...