Reality Of Sports: नीरज चोपड़ा और विकास कृष्णन ने ओलंपिक के स्थिगित होने का किया समर्थन

Wednesday, 25 March 2020

नीरज चोपड़ा और विकास कृष्णन ने ओलंपिक के स्थिगित होने का किया समर्थन

Neeraj Chopra  Image Source : GETTY IMAGES

ओलंपिक में पदार्पण के लिये अब उन्हें एक साल और इंतजार करना होगा लेकिन भारत के स्टार भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का मानना है कि इस समय इंसानियत का तकाजा है कि किसी और बात की बजाय कोविड 19 पर फोकस रखा जाये। 

चोपड़ा ने इस महीने की शुरूआत में दक्षिण अफ्रीका में एथलेटिक्स सेंट्रल नार्थ ईस्ट मीटिंग लीग के जरिये ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया था। वह कोहनी की चोट के बाद सर्किट पर वापसी कर रहे हैं। 

राष्ट्रमंडल और एशियाई खेल चैम्पियन ने एक बयान में कहा ,‘‘ इन हालात में खिलाड़ियों के लिये यह अच्छा और अपेक्षित फैसला है ।इस समय ओलंपिक जश्न मनाने के हालात नहीं है ।इसे सकारात्मक लेना होगा कि हमें तैयारी के लिये एक साल और मिल गया ।’’ 

दो बार के ओलंपियन मुक्केबाज विकास कृष्णन ने कहा ,‘‘ आखिर में मानवता सबसे ऊपर है ।मुझे खुशी है कि कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया ।’’ 

राष्ट्रमंडल और एशियाई खेल चैम्पियन विकास ने कहा ,‘‘इससे हमारी तैयारी पर असर पड़ेगा लेकिन मैं ओलंपिक स्वर्ण जीतने के लिये बेहतर तैयारी कर सकूंगा ।’’ 

इससे पहले कल एम सी मेरीकोम और साइना नेहवाल जैसे शीर्ष भारतीय खिलाड़ियों ने भी आईओसी के फैसले का स्वागत किया था । 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3bpTk7r

No comments:

Post a Comment

T20 World Cup 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए बजी खतरे की घंटी, स्टार खिलाड़ी हो गया चोटिल

T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की परेशानी बढ़ गई है, जब स्टार खिलाड़ी टिम डेविड चोटिल हो गए हैं। अभी यह नहीं पता लग ...