Reality Of Sports: कोरोना वायरस : फिडे ने शतरंज ओलंपियाड को अगले साल तक के लिए किया स्थगित

Wednesday, 25 March 2020

कोरोना वायरस : फिडे ने शतरंज ओलंपियाड को अगले साल तक के लिए किया स्थगित

chess olympiad 2020 Image Source : GETTY IMAGES

शतरंज की विश्व नियामक ईकाई फिडे ने कोविड 19 के कारण पांच से 17 अगस्त तक मॉस्को में होने वाला ओलंपियाड 2021 तक स्थगित कर दिया है । फिडे ने एक बयान जारी करके कहा कि ओलंपियाड और फिडे कांग्रेस जो अगस्त में मॉस्को और खांति मेनसिस्क में होनी थी, अब उन्हीं जगहों पर 2021 में होगी ।

बयान में कहा गया ,‘‘ शतरंज ओलंपियाड फिडे का काफी लोकप्रिय टूर्नामेंट है जिसमें हजारों लोग शामिल होते हैं जिनमें खिलाड़ी, कोच, अधिकारी और दर्शक शामिल है ।’’ 

इसमें कहा गया ,‘‘ यह दुनिया भर में खेल को लोकप्रिय बनाने के लिये भी है । फिलहाल हम कोविड 19 महामारी और लोगों पर उसके प्रभाव से चिंतित हैं ।’’ 

ओलंपियाडमें पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद और कोनेरू हम्पी ओपन और महिला वर्गमें भारत की अगुवाई करने वाले थे । 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2QEcUoD

No comments:

Post a Comment

T20 World Cup 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए बजी खतरे की घंटी, स्टार खिलाड़ी हो गया चोटिल

T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की परेशानी बढ़ गई है, जब स्टार खिलाड़ी टिम डेविड चोटिल हो गए हैं। अभी यह नहीं पता लग ...