Reality Of Sports: केवल ये IPL विजेता कप्तान बिना किसी स्टार खिलाड़ी के टीम को बना सकता है चैंपियन : यूसुफ पठान

Friday 1 May 2020

केवल ये IPL विजेता कप्तान बिना किसी स्टार खिलाड़ी के टीम को बना सकता है चैंपियन : यूसुफ पठान

केवल ये IPL विजेता कप्तान बिना किसी स्टार खिलाड़ी के टीम को बना सकता है चैंपियन : यूसुफ पठान Image Source : GETTY IMAGES

भारत के अनुभवी ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन से जुड़े पलों को फैंस के साथ साझा किया है। आईपीएल के पहले तीन सीज़न यूसुफ पठान राजस्थान रॉयल्स टीम का अहम हिस्सा थे। साल 2008 में खेले गए पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स शेन वॉर्न की कप्तानी मे  चैंपियन बनी थी।

पहले सीजन को याद करते हुए यूसुफ पठान ने कहा कि केवल शेन वार्न ही हैं जो बिनी किसी स्टार खिलाड़ी के टीम को आईपीएल खिताब जिता सकते हैं। यूसुफ पठान ने क्रिकट्रेकर के साथ इंस्टाग्राम लाइवमें कहा, "मैं शेन वार्न की कप्तानी में आईपीएल में तीन साल तक खेला। उनके साथ कई यादें जुड़ी हैं। वह हमें गाइड करते थे कि कैसे खेल से पहले बल्लेबाजों को अच्छी तरह से आउट किया जाए और हम उन्हें मैदान पर लागू करते थे और बल्लेबाज उसी तरह से आउट होते थे।"

यह भी पढ़ें- रॉस टेलर बने न्यूजीलैंड के क्रिकेटर ऑफ द ईयर, टिम साउदी चुने गए सर्वश्रेष्ठ टेस्ट प्लेयर

यूसुफ ने आईपीएल के पहले सीजन में 435 रन बनाए और 8 विकेट झटके। पहले सीजन में सफलता हासिल करने के बाद वह आईपीएल में एक बड़ा नाम बन गए थे। पठान ने कहा, "दुर्भाग्य से, मैं उनकी कप्तानी में तीन साल से ज्यादा नहीं खेल सका। किसी भी बड़े खिलाड़ियों के बिना वह हमारी टीम को फाइनल तक लेकर गए और खिताब जीता। उस समय राजस्थान रॉयल्स में कई घरेलू खिलाड़ी थे और बेहद कम अंतरराष्ट्रीय सितारे थे। उनके जैसे कप्तान कुछ ही संसाधनों के साथ खिताब जीत सकते हैं।"

राजस्थान में तीन सीजन बिताने के बाद पठान कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल हो गए। केकेआर में भी यूसुफ का सफर शानदार रहा और गौतम गंभीर के नेतृत्व में दो आईपीएल खिताब जीते। बाद में वह सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल हो गए। हालांकि पिछले साल आईपीएल 2020 की नीलामी में उन्हें किसी भी टीम नें खरीदने में रुचि नहीं दिखाई।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2SoIyHw

No comments:

Post a Comment

हार के बाद पंजाब किंग्स के हेड कोच ने बताई कमी, इस वजह से 9वें नंबर पर रही टीम

पंजाब किंग्स की टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चार विकेट से हार झेलनी पड़ी है। मैच के बाद टीम के कोच संजय बांगर ने बड़ा बयान दिया है। ...