Reality Of Sports: ओलंपिक प्रमुख थॉमस बाक कोविड-19 से संभावित दुष्परिणामों को लेकर आईओसी सदस्यों से बात की

Thursday, 28 May 2020

ओलंपिक प्रमुख थॉमस बाक कोविड-19 से संभावित दुष्परिणामों को लेकर आईओसी सदस्यों से बात की

Talked to IOC members about possible side effects from Olympic chief Thomas Bak Covid-19  Image Source : GETTY IMAGES

दुनियाभर में फैले कोरोनावायरस महामारी के कारण ओलंपिक 2020 का आयोजन अगले साल होगा। नई तारीखों के अनुसार ओलंपिक अगले साल 23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच खेला जाएगा। अगर अगले साल भी किसी वजह से इसका आयोजन संभव नहीं हो पाता है तो इसे रद्द कर दिया जाएगा। इस वजह से ओलंपिक प्रमुख थॉमस बाक लगातार इस महामारी से होने वाले दुष्परिणामों को लेकर बातचीत करते रहते हैं।

हाल ही में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) सदस्यों के साथ इन दुष्परिणामं को लेकर बातचीत की।

बाक ने भाषा और स्थानीय समय क्षेत्र के अनुसार तीन अलग अलग सत्रों में आईओसी के 100 सदस्यों से बात की। आईओसी ने बुधवार को जारी बयान में कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने आज आईओसी सदस्यों के साथ कई दौर की बातचीत की जिसमें आईसीसी सत्र की तैयारियों के बारे में उनके सुझावों को सुना गया। आईओसी कार्यकारी बोर्ड दस जून 2020 को अपनी बैठक में इस सत्र की तैयारियों का खाका तैयार करेगा।’’ 

ये भी पढ़ें - प्रीमियर लीग क्लबों में कोरोनावायरस संक्रमण के चार नये मामले सामने आये

सूत्रों ने बताया कि बाक का उद्देश्य अपने सदस्यों से इस पर राय जाननी थी कि कोरोना वायरस महामारी के दुष्परिणामों से से कैसे निबटना चाहिए। उन्होंने कहा कि आईओसी अध्यक्ष पूरे विश्व भर के सदस्यों के विचारों और अनुभवों को सुनना चाहते थे। 

(With PTI Inputs)



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2M4GroJ

No comments:

Post a Comment

Asia Cup 2025: अफगानिस्तान की हार से सुपर-4 में पहुंचने की रेस हुई रोमांचक, बन रहे हैं अब ये समीकरण

Asia Cup 2025: ग्रुप-बी में अफगानिस्तान की टीम को बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले में 8 रनों की करीबी हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद अब उ...