पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनुस के ट्विटर हैंडल को हैक कर लिया गया। हैकरों ने वकार के ट्विटर अंकाउट से कुछ ऐसे चीजों को लाइक किया जो कि काफी अश्लील था। इस बात से दुखी होकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपनी निराशा जाहिर की है।
वकार यूनुस ने कहा, ''आज जब मैं सो कर उठा तो देखा कि मेरा ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है और उससे कुछ अश्लील वीडियो और फोटो को लाइक किया गया है। यह जिसने भी किया है काफी शर्मनाक है।''
यह भी पढ़ें- पूर्व कोच गैरी कर्स्टन ने पढ़े विराट कोहली की तारीफ में कसीदे, कह दी यह बात
उन्होंने कहा, ''इस हरकत से मैं और मेरे परिवार वाले काफी आहत हैं। मुझे अपने परिवार की फिकर है और मेरे लिए उनसे बढ़कर कोई नहीं है। इसलिए मैं अब सोशल मीडिया छोड़ने का एलान करता हूं।''
इस वीडियो में वकार ने कहा कि यह पहली दफा नहीं हुआ कि किसी ने मेरा ट्विटर हैक किया है। इससे पहले भी एक दो बार मेरे साथ ऐसा हो चुका है लेकिन मुझे लगता है कि यह इंसान अब अपनी हरकतों से बाज नहीं आएगा।
— Waqar Younis (@waqyounis99) May 29, 2020
उन्होंने कहा, ''मेरे द्वारा सोशल मीडिया छोड़ने से अगर किसी को तकलीफ हुई है तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं लेकिन मैं ऐसे में माहौल में अब इस जगह नहीं रह सकता हूं। मैं समझता कि यह एक ऐसी जगह जहां लोग अपने विचार को रख सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।''
यह भी पढ़ें- आज ही के दिन वार्नर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने RCB को हराकर जीता था IPL का पहला खिताब
आपको बता दें कि यह पहली दफा नहीं है कि किसी क्रिकेट खिलाड़ी का सोशल मीडिया अकाउंट हैक किया गया है। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटशन का भी सोशल मीडिया हैक कर लिया गया था।
सोशल मीडिया पर हैकर नामचीन व्यक्ति के अकाउंट को हैक कर उनके तस्वीर के साथ छेड़छाड़ या फिर उनके अकाउंट पर कुछ अश्लील समाग्री डालकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश करते हैं।
यह एक गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है और साथ ही लोगों को इससे बचने के लिए सुरक्षा के सभी उपाय और प्राइवेसी को अपनाना चाहिए।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3c9ISB7
No comments:
Post a Comment