लंदन। कोरोनावायरस के कहर के बीच कई देश अपने यहां फुटबॉल लीग शुरू करने की सोच रहे हैं, लेकिन इसी बीच इंग्लिश प्रीमियर लीग के तीन क्लबों में चार लोगों को कोरोना वायरस के ताजा परीक्षणों के बाद संक्रमित पाया गया है। बता दें, प्रीमियर लीग के अनुसार 1008 खिलाड़ियों और स्टाफ का टेस्ट किया गाय था। इनमें से जिन खिलाड़ियों या क्लब स्टार के मामले पॉजीटिव आए हैं उन्हों 7 दिनों के लिए अलग थलग रख दिया गया है।
इन चार नये मामलों के सामने आने के बाद इस महीने के शुरू से किये गये कुल 2752 परीक्षणों में से केवल 12 मामले पॉजीटिव आये हैं। पिछले सप्ताह बोर्नमाउथ का एक खिलाड़ी संक्रमित पाया गया था।
चिकित्सा गोपनीयता की शर्तों के कारण इस खिलाड़ी की पहचान सार्वजनिक नहीं की गयी। प्रीमियर लीग क्लबों ने बुधवार को समूह में अभ्यास के पक्ष में मतदान किया था जो लीग को जून में शुरू करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। एएफपी पंत पंत 2805 1120 लंदन नननन
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3eslK2k
No comments:
Post a Comment