भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने शांत स्वाभाव के लिए जाने जाते हैं। यही कारण है कि उन्हें क्रिकेट के मैदान पर 'कैप्टन कूल' का तमगा मिला है। धोनी भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक माने जाते हैं। धोनी की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने आईसीसी के तीन बड़े टूर्नामेंट टी-20 विश्व कप, वनडे इंटरनेशनल विश्व कप और चैपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है।
इसके अलावा इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करते हुए धोनी ने अपनी फ्रेंचाइजी को तीन बार खिताबी जीत दिला चुके हैं। सीएसके के लिए खेलने वाले दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने एक इंटरव्यू में मैदान पर धोनी के शांत स्वभाव के बारे में मजेदार किस्सा बताया।
यह भी पढ़ें- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ केविन रॉबर्ट्स ने माना, जोखिम भरा हो सकता है टी-20 विश्व कप का आयोजन
ईएसपीएनक्रिकइंफो के मंथली क्रिकेट के साथ बात करते हुए हरभजन ने कहा, ''धोनी एक ऐसे कप्तान हैं जो आपको मैदान पर आदेश नहीं देता है। वह आपको कुछ नहीं बताएगा कि आपको क्या करना चाहिए, क्या नहीं। वह चाहता है कि आप वहीं करें जो आपको आता है और जो आप कर सकते हैं। आप वहीं गेंद डालों जो आप कर करने में सक्षम हो बेशक उसपर छक्का क्यों ना पड़ जाए।''
उन्होंने कहा, ''हां कई बार विकेट के पीछे से उन्होंने मुझे ओवर बदलने के लिए कहा है लेकिन कभी यह नहीं बताया कि उन्हें कैसे गेंदबाजी करनी चाहिए और किस तरह करना है।''
इसके साथ ही हरभजन ने आईपीएल मैच के दौरान शार्दुल ठाकुर के साथ के हुए एक वाकये को भी याद कर बताया कि मैंने शार्दुल के गेंदबाजी में बदलाव के लिए जब धोनी को सलाह दी थी तो उन्होंने क्या कहा था।
यह भी पढ़ें- आज ही के दिन वार्नर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने RCB को हराकर जीता था IPL का पहला खिताब
हरभजन ने कहा, ''पुणे में एक मैच खेला जा रहा था जिसमें शार्दुल के ओवर में काफी रन पड़ रहे थे। पहली दो गेंद पर विरोधी टीम ने 10 रन जुटा लिए थे। तभी मैं धोनी के पास गया और उनसे कहा कि शार्दुल को गेंदबाजी में और फील्डिंग में बदलाव के लिए क्यों नहीं कर रहे जब रन नहीं रुक रहा है तो।''
इस पर हरभजन को जवाब देते हुए धोनी ने कहा, ''भज्जु पा, अगर मैं उससे अभी कुछ बोलुंगा तो वह कनफ्यूज हो जाएगा, रन पड़ने दो। जब शार्दुल को लगेगा कि अब कोई विकल्प नहीं बचा है तब मैं उसे बताउंगा कि उसे क्या करना चाहिए।''
हरभजन ने बताया कि धोनी को पता था कि हम प्लेऑफ में पहुंच चुके हैं। ऐसे में धोनी आपको तब तक कुछ नहीं बताएगा जब तक आपको खुद एहसास नहीं हो जाए कि आप कहां गलती कर रहे।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3euhRtt
No comments:
Post a Comment