साल 2019 विश्व कप में भारत-इंग्लैंड के बीच हुए मुकाबले को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। इस चर्चा को पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मुश्ताक अहमद ने अब एक नया मोड़ दे दिया है। मुश्ताक अहमद ने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल ARY से बात करते हुए कहा कि भारतीय टीम पाकिस्तान को नॉकआउट स्टेज में क्वालीफाई करने से रोकने के लिए जानबूझ इंग्लैंड से एक मैच हारी थी।
मुश्ताक अहमद ने यह दावा किया कि वह विश्व कप के दौरान वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टाफ के हिस्सा थे और उन्हें आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर और क्रिस गेल ने बताया कि विश्व कप में पाकिस्तान की राह मुश्किल करने के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड से जानबूझ कर हारी है।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी टीम में मिली जिम्मेदारी के लिए वसीम अकरम ने दी सकलैन मुश्ताक को बधाई
वहीं इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सिकंदर बख्त ने भी सोशल मीडिया पर हाल ही में रिलीज हुई बेन स्टोक्स की किताब का हलावा देते हुए कहा कि उन्होंने अपनी किताब में ऐसा लिखा है कि भारतीय टीम सिर्फ पाकिस्तान को विश्व कप से बाहर करने के लिए इंग्लैंड के साथ मैच हारी थी।
इस पर बेन स्टोक्स ने सिंकदर रजा को करारा जवाब दिया और उन्होंने यह साफ किया कि उनकी किताब में ऐसा कुछ भी नहीं लिखा है और लोग बातों को तोड़ मरोड़ कर दुनिया के सामने ला रहे हैं।
स्टोक्स ने ट्वीट कर लिखा, ''मैंने अपनी किताब में ऐसा कुछ भी नहीं लिखा है कि पाकिस्तान को विश्व कप से बाहर करने के लिए भारत इंग्लैंड से जानबूझ कर हारा था। यह सब बस ट्विस्ट कर लोगों को गलत जानकारी दी जा रही है।''
यह भी पढ़ें- विराट कोहली ने इस खास प्लान के साथ जब एशिया कप 2012 में पाकिस्तानी गेंदबाज की उड़ाई थी धज्जियां
इसके अलावा बेन स्टोक्स की किताब 'बेन स्टोक्स ऑन फायर' का रीव्यू करने वाली समचार एजेंसी आईएएनस ने भी साफ किया है कि किताब में कहीं भी यह नहीं पाया गया है कि इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप के उस मुकाबले में भारतीय टीम जानबूझ कर हारी थी।
आपको बता दें कि विश्व कप 2019 में भारतीय टीम ने धमाकेदार शुरुआत की थी और आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में भारतीय टीम को सबसे पहली हार इंग्लैंड के हाथों मिली थी। हालांकि शुरुआत में बेहतरीन प्रदर्शन के कारण भारत पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर चल रहा था जिसकी वजह से वह सेमीफाइनल तक आराम से पहुंच गया। हालांकि सेमीफाइनल में भारतीय टीम न्यूजीलैंड से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।
पाकिस्तानी टीम की प्रदर्शन शुरुआत से ही कुछ खास नहीं रहा, जिसके कारण उसके रन रेट काफी कम हो गए थे। यही कारण है कि वह टूर्नामेंट के नॉकआउट स्टेज में नहीं पहुंच पाई थी।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3cjmPYG
No comments:
Post a Comment