इटली टेनिस महासंघ के अध्यक्ष एंजेलो बिनाघी ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि एटीपी और डब्ल्यूटीए रोम क्ले कोर्ट टूर्नामेंट सितंबर में खेला जा सकता है। इस साल टूर्नामेंट का आयोजन 11 मई से फोरो इटैलिको में शुरू होना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते इसे स्थगित कर दिया गया।
बिनाघी ने सुपरटेनिस से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि किसी बड़ी घटना को छोड़ दो तो हम सितंबर में इंटरनाजियोनाली बीएनएल डी इटालिया का आयोजन कर सकते हैं। ’’
उन्होंने साथ ही कहा कि वह जल्द ही इटली के खेल मंत्री विन्सेंजो स्पाडाफोरा से चर्चा के लिये मुलाकात करेंगे। हालांकि इसकी तारीख रोलां गैरां पर फ्रेंच ओपन के साथ ही पड़ेंगी जो 20 सितंबर से शुरू हो रहा है।
आपको बता दें कोरोना वायरस महामारी की वजह पूरी दुनिया में खेल आयोजन बंद पड़े हुए हैं। इस वायरस के कारण इस का होने वाले फ्रेंच ओपन को भी टालना पड़ा है।
ऐसे में रोम क्ले कोर्ट टूर्नामेंट के शुरू होने से टेनिस फैंस के लिए इस मुश्किल घड़ी नई उम्मीद जागी है।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3cgFXX9
No comments:
Post a Comment