Reality Of Sports: कोरोना महामारी के बीच सितंबर में किया जाएगा इटैलियन टेनिस ओपन आयोजन

Saturday, 30 May 2020

कोरोना महामारी के बीच सितंबर में किया जाएगा इटैलियन टेनिस ओपन आयोजन

Tennis  Image Source : GETTY IMAGES

इटली टेनिस महासंघ के अध्यक्ष एंजेलो बिनाघी ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि एटीपी और डब्ल्यूटीए रोम क्ले कोर्ट टूर्नामेंट सितंबर में खेला जा सकता है। इस साल टूर्नामेंट का आयोजन 11 मई से फोरो इटैलिको में शुरू होना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते इसे स्थगित कर दिया गया। 

बिनाघी ने सुपरटेनिस से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि किसी बड़ी घटना को छोड़ दो तो हम सितंबर में इंटरनाजियोनाली बीएनएल डी इटालिया का आयोजन कर सकते हैं। ’’ 

उन्होंने साथ ही कहा कि वह जल्द ही इटली के खेल मंत्री विन्सेंजो स्पाडाफोरा से चर्चा के लिये मुलाकात करेंगे। हालांकि इसकी तारीख रोलां गैरां पर फ्रेंच ओपन के साथ ही पड़ेंगी जो 20 सितंबर से शुरू हो रहा है।

आपको बता दें कोरोना वायरस महामारी की वजह पूरी दुनिया में खेल आयोजन बंद पड़े हुए हैं। इस वायरस के कारण इस का होने वाले फ्रेंच ओपन को भी टालना पड़ा है।

ऐसे में रोम क्ले कोर्ट टूर्नामेंट के शुरू होने से टेनिस फैंस के लिए इस मुश्किल घड़ी नई उम्मीद जागी है।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3cgFXX9

No comments:

Post a Comment

PAK vs SA: कप्तान ने वनडे में बना दिया नया रिकॉर्ड, टीम को आखिरी ओवर में मिली रोमांचक जीत

मैथ्यू ब्रीट्जके साउथ अफ्रीका के उभरते हुए बल्लेबाज हैं, उन्होंने वनडे क्रिकेट में डेब्यू के बाद से धूम मचाया हुआ है। पाकिस्तान के खिलाफ पहल...