प्रतिभाशाली युवा फुटबॉलर काई हावेर्टज ने एक और रिकार्ड बनाते हुए लीवरकुसेन को फ्रीबर्ग के खिलाफ 1-0 की जीत दिलाई जिससे टीम तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गयी। बीस साल के हावेर्टज इस लीग के इतिहास में 21 साल की उम्र से पहले 35 गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गये।
कोविड-19 महामारी के दौरान स्थगित होने के बाद लीग के फिर से शुरू होने के बाद चार मैचों में यह उनका पांचवां गोल है।
उन्होंने मध्यांतर के बाद खेल के आठवें मिनट में लियोन बैली की मदद से गोलकर टीम को बढ़त दिलायी। इसके बाद दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रही। जर्मनी का यह खिलाड़ी पहले से ही इस शीर्ष लीग में 50 और 100 मैचों को खेलने वाला सबसे युवा खिलाड़ी बन चुका है।
वह 2017 में लीवरकुसेन के लिए लीग गोल करने वाले वह सबसे युवा खिलाड़ी बने थे।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2zM42rD
No comments:
Post a Comment