Reality Of Sports: स्पेनिश फुटबॉल फेडरेशन ने ला लिगा के हर दिन आयोजन की दी अनुमति

Thursday, 28 May 2020

स्पेनिश फुटबॉल फेडरेशन ने ला लिगा के हर दिन आयोजन की दी अनुमति

Football Image Source : AP

स्पेनिश फुटबॉल फेडरेशन (आरएफईएफ) ने लीग के कार्यक्रम पर नियंत्रण को लेकर फैसला अपने पक्ष में आने के बाद ला लिगा को सत्र की बहाली पर प्रत्येक दिन मैचों के आयोजन की अनुमति दी है। स्पेनिश लीग ने पिछले साल इस सत्र के लिये सोमवार और शुक्रवार को भी मैचों के आयोजन का फैसला किया था जिसके बाद से ही उसकी स्पेनिश फुटबॉल फेडरेशन के साथ ठनी हुई थी। 

फुटबॉल फेडरेशन ने कहा था कि यह फैसला फुटबॉल प्रेमियों के अनुकूल नहीं है। दूसरी तरफ ला लिगा ने महासंघ पर टेलीविजन अधिकारों का बड़ा हिस्सा लेने का आरोप लगाया और वह अदालत में चला गया। 

यह भी पढ़ें-  जापान का जे-लीग फुटबॉल टूर्नामेंट दर्शकों के बिना वापसी को है तैयार

पिछले साल अगस्त में दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद अदालत ने शुक्रवार को मैचों के आयोजन की अनुमति दे दी लेकिन सोमवार को नहीं दी। इस मामले में कानूनी कार्रवाई बुधवार को पूरी हुई जिसमें फैसला फुटबॉल महासंघ के पक्ष में गया। मैड्रिड के जज आंद्रियास सांचेज ने जो फैसला दिया है उससे फेडरेशन को शनिवार और रविवार को छोड़कर किसी भी अन्य दिन लीग के मैचों का आयोजन रोकने का अधिकार मिल गया। 

स्पेनिश फुटबॉल फेडरेशन ने कहा कि इस फैसले से वह संतुष्ट है लेकिन उसने कहा कि वह सद्भावना के तौर पर कोरोना वायरस से प्रभावित चैंपियनशिप के बाकी बचे सत्र में हर दिन मैचों के आयोजन की अनुमति देगा। 

फेडरेशन ने कहा कि वह चाहता कि वर्तमान सत्र बिना किसी परेशानी के समाप्त हो। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3c9wQaH

No comments:

Post a Comment

नई टी20 लीग का हुआ ऐलान, 5 टीमें लेंगी हिस्सा, अक्टूबर 2026 से टूर्नामेंट शुरू होने की संभावना

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पांच टीमों वाली एक नई टी20 लीग शुरू करने का ऐलान किया है, जिसे अफगानिस्तान प्रीमियर लीग के नाम से जाना जाएगा। इ...