Reality Of Sports: स्कॉटिश प्रीमियरशिप क्लबों को जून से ट्रेनिंग पर लौटने के लिये मिली हरी झंडी

Saturday, 30 May 2020

स्कॉटिश प्रीमियरशिप क्लबों को जून से ट्रेनिंग पर लौटने के लिये मिली हरी झंडी

Football Image Source : GETTY

स्कॉटिश प्रीमियरशिप क्लबों को 11 जून से ट्रेनिंग पर लौटने की मंजूरी मिल गयी है। कोरोना वायरस के कारण मौजूदा अभियान में रूकावट आयी थी लेकिन 2020-21 के एक अगस्त से शुरू होने की उम्मीद है। 

मौजूदा सत्र में सेल्टिक को चैम्पियन घोषित कर दिया गया था जिससे उसने रिकार्ड की बराबरी करते हुए लगातार नौंवा खिताब जीता था। 

हालांकि 2020-21 सत्र के लिये क्लबों को कई हफ्तों पहले ट्रेनिंग पर वापसी करनी होगा और स्कॉटिश फुटबॉल के संयुक्त प्रतिक्रिया ग्रुप पर जारी बयान के अनुसार, ‘‘ऐसा करने के लिये हमने स्कॉटिश एफए के फुटबॉल पर लगे निलंबन को स्कॉटिश प्रीमियरशिप के लिये ही 11 जून से हटाने की सिफारिश की है। ’’ 

स्कॉटिश पेशेवर फुटबॉल लीग के मुख्य कार्यकारी नील डोंकास्टर ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि स्कॉटिश सरकार ने जून में फुटबॉल ट्रेनिंग को बहाल करने की हरी झंडी दे दी है। ’’ 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3eEcrfP

No comments:

Post a Comment

Asia Cup 2025: अफगानिस्तान की हार से सुपर-4 में पहुंचने की रेस हुई रोमांचक, बन रहे हैं अब ये समीकरण

Asia Cup 2025: ग्रुप-बी में अफगानिस्तान की टीम को बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले में 8 रनों की करीबी हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद अब उ...