Reality Of Sports: पूर्व अपंयार इयान गुल्ड ने विराट कोहली को बताया 'मॉडल', दिया यह बड़ा बयान

Saturday, 30 May 2020

पूर्व अपंयार इयान गुल्ड ने विराट कोहली को बताया 'मॉडल', दिया यह बड़ा बयान

Virat Kohli and Ian Gould, Image Source : GETTY IMAGES

इंग्लैंड के पूर्व अंपायर इयान गुल्ड ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को एक मॉडल करार दिया है। ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए गुल्ड ने बताया कि विराट की फिटनेस और मैदान पर उनका अंदाज किसी मॉडल से कम नहीं है लेकिन वह इस खेल को भी बहुत बारीकी से समझते हैं।

गुल्ड ने कहा, ''विराट कोहली बहुत ही मजाकिया क्रिकेटर हैं लेकिन आप उससे घंटो क्रिकेट के बारे में बात कर सकते हैं। वह कभी-कभी मेरी तरह बल्लेबाजी करता है। मैंने उनसे कहा भी है आप भारतीय क्रिकेट में सचिन की तरह हैं जिसके पीछे पूरा देश है और आपको इसका एहसास भी नहीं होता है।''

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई इस पारी को विराट कोहली ने बताया करियर की 'गेम चेंजर'

उन्होंने कहा, ''आप विराट के साथ किसी रेस्त्रां में बैठककर क्रिकेट के बारे में घंटों तक बात कर सकते हैं। वह एक बिल्कुल मॉडल की तरह है। वह आपसे इस खेल के बारे में हर तरह की जानकारी को साझा कर सकता है। वह बहुत ही शानदार इंसान हैं।''

वहीं मैदान पर विराट कोहली की आक्रमकता को लेकर गुल्ड ने कहा कि उन्हें सम्मान करना सीखना चाहिए। हालांकि कोहली सालों से आक्रमक स्वभाव के रहे हैं और उसी अंदाज में क्रिकेट खेलते आ रहे हैं इसलिए लोगों के बीच उनकी छवि ऐसी बन गई है कि वह मैदान पर विरोधियों का सम्मान नहीं करते हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है वह बहुत ही अच्छा इंसान हैं।''

यह भी पढ़ें- तो क्या पाकिस्तान को बाहर करने के लिए विश्वकप 2019 में इंग्लैंड से हारा भारत, मुश्ताक ने लगाया आरोप

आपको बता दें कि गुल्ड पिछले साल आईसीसी अंपायरिंग के एलीट पैनल संन्यास का एलान किया था। उन्होंने 13 सालों के अपने करियर में करीब 250 इंटरनेशनल मैचों ने अंपायरिंग की है।

वहीं विराट कोहली पिछले कुछ सालों से अपने प्रचंड फॉर्म में हैं और वह सचिन के कई बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब हैं। उसी में से उनका एक बड़ा रिकॉर्ड 100 इंटरनेशनल शतकों का है। विराट 70 इंटरनेशनल शतक लगाकर सचिन के इस रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए हैं।

इसके अलावा विराट कोहली मौजूदा वनडे रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं जबकि टेस्ट में वह दूसरे पाएदान पर कायम हैं।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2ZTGtbi

No comments:

Post a Comment

वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने के साथ टीम इंडिया पर हुई धनवर्षा, प्राइज मनी के रूप में मिले इतने करोड़ रुपये

IND-W vs SA-W: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम को 52 रन...