वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में एक माने जाते हैं। गेल एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो मैच की पहली गेंद से ही बड़े शॉट खेलने की क्षमता रखते हैं। ऐसे में बड़े से बड़े गेंदबाज के लिए उनके खिलाफ गेंदबाजी करना आसान नहीं होता है। गेल अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से किसी भी गेंदबाज का दिन खराब कर सकते हैं।
ऐसा ही वे साल 2013 में इंडियन प्रीमियर लीग में पुणे वारियर्स के खिलाफ एक बार ऐसा कर चुके जब उन्होंने महज 66 गेंद में 175 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। टी-20 क्रिकेट के इतिहास में यह अबतक रिकॉर्ड बना हुआ है।
हालांकि भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह का मानना है कि उन्हें गेल खिलाफ गेंदबाजी करने में कभी परेशानी नहीं हुई। 'क्रिकइंफो' के 'मंथली क्रिकेट' को दिए एक इंटरव्यू में हरभजन ने बताया कि गेल के खिलाफ उनकी एक अलग ही रणनीति रहती है जिसके कारण उन्हें इस खरतनाक बल्लेबाज सामने कोई खास परेशानी नहीं होती है।
यह पूछे जाने पर कि उन्हें बाएं हाथ के बल्लेबाज गेल, डेविड वार्नर और सुरेश में से किसके खिलाफ गेंदबाजी में करने में सबसे अधिक मुश्किल आती है। इसके जवाब में हरभजन ने कहा, ''वार्नर एक ऐसे खिलाड़ी जिनके खिलाफ गेंदबाजी करना आसान नहीं है। वह बैक फुट पर बहुत अच्छा खेलता है। वह आपकी गेंद पर कट मार सकता है। इसके साथ ही आगे बढ़कर शॉट लगा सकता है। अगर मैं गेल के साथ वार्नर की तुलना करूं तो मेरे लिए वार्नर को गेंद करना मुश्किल होगा।''
उन्होंने कहा, ''गेल को अगर आप तेज गेंद फेकेंगे तो वह आप पर छक्का लगा देगा लेकिन धीमी गेंद पर वह क्रिज के अंदर आ जाता है। वह धीमी गेंद पर खुद को सहज महसूस नहीं कर पाता है। मुझे कभी भी गेल के खिलाफ गेंदबाजी करने में मुश्किल नहीं हुई।''
उन्होंने कहा, ''मैंने गेल को पावरप्ले में काफी गेंदबाजी की है। वह स्विप नहीं मार पाते हैं और ना ही वह मिड ऑन पर शॉट लगा पाते हैं।''
वहीं वार्नर को लेकर हरभजन ने कहा, ''वह आपको हर जगह शॉट मार सकता है। ऐसे में यह जरूरी है कि आप उसके हाव भाव को समझे, आप उसकी आंखों में देखें, आप खुद को यह मत दिखाई की आप उससे डरे हुए हैं।''
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3cf9kZZ
No comments:
Post a Comment