Reality Of Sports: कोरोनावायरस के कहर की वजह से 124 वर्षों में पहली बार रद्द हुई बोस्टन मैराथन

Thursday, 28 May 2020

कोरोनावायरस के कहर की वजह से 124 वर्षों में पहली बार रद्द हुई बोस्टन मैराथन

Boston Marathon canceled for the first time in 124 years due to Coronavirus's havoc Image Source : GETTY IMAGES

कोरोनावायरस का असर हर खेल पर पड़ा है। एक तरफ जहां ओलंपिक द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पहली बार टला है, वहीं बोस्टन मैराथन को पिछले 124 वर्षों के इतिहास में पहली बार रद्द कर दिया गया है। बोस्टन के मेयर मार्टी वाल्श ने कहा कि यह मशहूर मैराथन स्वास्थ्य कारणों के कारण 14 सितंबर को भी आयोजित नहीं की जाएगी। 

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इसका आयोजन अप्रैल में होना था लेकिन इसे सितंबर तक स्थगित कर दिया गया था। वाल्श ने कहा, ‘‘बड़ी संख्या में लोगों को एक दूसरे के करीब लाये बिना दौड़ का वास्तविक प्रारूप बनाये रखने का कोई तरीका नहीं है।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘जबकि हमारा लक्ष्य और उम्मीदें आगे बढ़ना और अपनी अर्थव्यवस्था को ढर्रे पर लाने के लिये वायरस के प्रसार को रोकना है तब 14 सितंबर या साल में किसी भी समय इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन जिम्मेदारी भरा या यथार्थवादी नहीं होगा।’’ 

ये भी पढ़ें - दो साल के लिए तस्मानिया के साथ जुड़े पीटर सिडल, विक्टोरिया के साथ खत्म हुआ करार

बोस्टन मैराथन का 1897 से लगातार आयोजन होता रहा है और वह विश्व में सबसे लंबे समय तक लगातार चलने वाली मैराथन है। 

अमेरिका में इस साल के आखिर में 11 अक्टूबर को शिकागो मैराथन और एक नवंबर को न्यूयार्क मैराथन का आयोजन होगा। इनके बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया गया है।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/36QMVkR

No comments:

Post a Comment

वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने के साथ टीम इंडिया पर हुई धनवर्षा, प्राइज मनी के रूप में मिले इतने करोड़ रुपये

IND-W vs SA-W: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम को 52 रन...