भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी सुरेश खिलाड़ी सुरेश रैना दुनिया के बेहतरीन फील्डरों में से एक माने जाते हैं। रैना काफी फुर्तिले खिलाड़ी हैं और यही कारण है कि वह जिस भी टीम के लिए खेले उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ फील्डिंग में भी दमदार छाप छोड़ी है। रैना भारतीय टीम के अलावा गुजरात लॉयंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेल चुके हैं।
हालांकि हाल ही में रैना ने एक इंटरव्यू के दौरान मौजूदा समय के भारतीय टीम में सबसे बेहतरीन फील्डिर का नाम बताया। 'स्पोर्ट्स स्क्रीन' के साथ खास बातचीत में रैना ने बताया कि मौजूदा समय में अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन फील्डर हैं।
यह भी पढ़ें-
रैना ने कहा, ''अजिंक्य रहाणे के पास कैच पकड़ने का बेहतरीन कौशल है। मैं हमेशा उनके साथ फील्डिंग करना पसंद करता हूं। उनमें बिल्कुल ही अलग क्षमता है। उनका शरीर गेंद पकड़ने के समय बिल्कुल मुड़ जाता है वह बाकियों के बहुत अलग है।''
उन्होंने कहा, ''वह स्लिप का बहुत ही बेहतरीन फील्डर है। वह पहले से भांप जाता है कि बल्लेबाज किस तरफ खेलने की सोच रहा है और वह उसी हिसाब से उसके अनुरूप दूरी बनाकर स्लिप में खड़ा रहता है और उसके लिए वह खूब प्रैक्टिस भी करते हैं।''
वहीं रैना ने टीम इंडिया में अपनी बल्लेबाजी क्रम को लेकर भी बात की। रैना का मानना है कि उन्हें कभी इस बात से परेशानी नहीं हुई कि उनके बल्लेबाजी क्रम में लगातार बदलाव क्यों किया जाता रहा और ना हीं कभी उन्होंने कप्तान से इस बारे में बात की।
उन्होंने कहा, ''नहीं, मैंने कभी भी यह सवाल नहीं किया कि मेरे बल्लेबाजी क्रम में बदलाव क्यूं हुआ। मुझे याद है कि साल 2015 विश्व कप के दौरान एक मैच में मुझे ऊपर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया और मैंने 70-80 रन के करीब जोड़े। शाम को जब मैंने पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो कप्तान का जवाब यह था कि विपक्षी टीम में दो लेग स्पिनर थे इसलिए उन्हें ऊपर भेजा गया था क्योंकि मैं लेग स्पिनर को अच्छा खेलता हूं।''
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/36pkDNU
No comments:
Post a Comment