Reality Of Sports: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मार्क टेलर को नहीं है टी-20 विश्व कप होने की उम्मीद, आईसीसी से की यह अपील

Sunday, 24 May 2020

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मार्क टेलर को नहीं है टी-20 विश्व कप होने की उम्मीद, आईसीसी से की यह अपील

T20 World Cup  Image Source : GEETY

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मार्क टेलर को नहीं लगता कि अक्टूबर-नवंबर में टी20 विश्व कप का आयोजन हो पायेगा और वह चाहते हैं कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) इस हफ्ते अपनी बोर्ड बैठक में इस पर फैसला करे। टेलर को यह भी लगता है कि अगर टी20 विश्व कप की विंडो के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन होता है तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को भारत में होने वाली इस लुभावनी लीग में हिस्सा लेने के लिये उनके बोर्ड से मंजूरी मिल जायेगी। 

आईसीसी 28 मई को कोविड-19 महामारी से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा के लिये बैठक करेगा जिसमें संशोधित कार्यक्रम और ऑस्ट्रेलिया में पुरूष टी20 विश्व के भाग्य पर भी चर्चा होगी। 

यह भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिया बड़ा अपडेट

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के पूर्व निदेशक टेलर ने ‘नाइन नेटवर्क’ से कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि विश्व टी20 अक्टूबर में योजना के अनुसार आयोजित नहीं हो पायेगा। अक्टूबर या नवंबर में विश्व टूर्नामेंट को कराना उचित होगा? इसका जवाब शायद होगा, नहीं। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘अगर इस पर फैसला इस हफ्ते हो जायेगा तो यह शायद अच्छा होगा। क्योंकि तब हर कोई योजना बनाना शुरू कर सकता है और हम यहां बैठे हुए यह कहना बंद कर सकते हैं कि, ‘अगर ऐसा होता है, लेकिन या शायद’। ’’ 

यह भी पढ़ें- सुरेश रैना ने बताया मौजूदा भारतीय टीम में सबसे बेहतरीन फील्डर का नाम

सीए के मुख्य कार्यकारी केविन राबर्ट्स कह चुके हैं कि शायद टी20 विश्व कप के भाग्य पर फैसला अगस्त तक नहीं आयेगा। लेकिन दुनिया भर में खिलाड़ी और प्रशासक कुछ निश्चितता चाहते हैं और कईयों ने भविष्यवाणी की है कि 16 टीमों का टूर्नामेंट जल्द ही स्थगित हो जायेगा।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/36ta2RX

No comments:

Post a Comment

हरलीन देओल को बल्लेबाजी के लिए क्यों नहीं भेजा गया ऊपर? कप्तान हरमनप्रीत ने किया बड़ा खुलासा

श्रीलंका के खिलाफ चौथे टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन में हरलीन देओल को भी मौका मिला था, लेकिन उन्हें बल्लेबाजी का चांस नहीं मिला पाया। अब इस पर ...