Reality Of Sports: रिकॉर्ड पांच लाख 60 हजार डॉलर में बिके बास्केटबॉल खिलाड़ी माइकल जोर्डन के जूते

Sunday 17 May 2020

रिकॉर्ड पांच लाख 60 हजार डॉलर में बिके बास्केटबॉल खिलाड़ी माइकल जोर्डन के जूते

Basketball player Michael Jordan's shoes sold for a record five million 60 thousand dollars Image Source : GETTY IMAGES

न्यूयॉर्क। जब कोई खिलाड़ी संन्यास ले लेता है तो वो अकसर अपने करियर के दौरान इस्तेमाल की गई चीजों को नीलाम करता है। ऐसा ही कुछ महान बास्केटबॉल खिलाड़ी माइकल जोर्डन ने किया। जोर्डन ने हाल ही में अपने ‘एयर जोर्डन’ जूते नीलाम किए हैं जिसकी नीलामी लाखों डॉलर तक गई।

सोथबी नीलामीघर की नीलामी में ये जूते पांच लाख 60 हजार डॉलर में बिके और यह बास्केबॉल जूतों के लिए रिकॉर्ड राशि है। सफेद, काले और लाल रंग के यह जूते माइकल जोर्डन के लिए 1985 में बनाए गए थे और उन्होंने इस पर आटोग्राफ दिए हैं। 

जोर्डन के जूतों ने ‘मून शू’ के रिकॉर्ड को तोड़ा जो नाइकी के शुरुआती जूतों में से एक है। सोथबी की जुलाई 2019 की नीलामी में ‘मून शू’ चार लाख 37 हजार डॉलर में बिके थे। सोथबी ने इस जूते के एक लाख से डेढ़ लाख डॉलर में बिकने का अनुमान लगाया था लेकिन नीलामी के दौरान जूते के लिए इससे कहीं अधिक की बोली लगी। 

ये भी पढ़ें - बायर्न म्यूनिख ने यूनियन बर्लिन को 2-0 से हराकर बुंदेशलीगा में की जीत के साथ आगाज

एयर जोर्डन वन जूते का पहला मॉडल था जिसे नाइकी ने विशेष रूप से माइकल जोर्डन के लिए तैयार किया था। माइकल जोर्डन ने ये जूते एनबीए में अपने पहले सत्र में पहने थे। 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2yaZVoi

No comments:

Post a Comment

IPL 2024 Points Table: RCB Keep Playoff Hopes Alive, CSK Take Huge Step

Royal Challengers Bengaluru keep their IPL 2024 playoff dreams alive with a massive nine-wicket victory over Gujarat Titans while Chennai Su...