Reality Of Sports: बायर्न म्यूनिख ने यूनियन बर्लिन को 2-0 से हराकर बुंदेशलीगा में की जीत के साथ आगाज

Sunday 17 May 2020

बायर्न म्यूनिख ने यूनियन बर्लिन को 2-0 से हराकर बुंदेशलीगा में की जीत के साथ आगाज

Bayern Munich vs Union Berlin Image Source : GETTY

रॉबर्ट लेवानदोवस्की के सत्र के 26वें लीग गोल की मदद से पहले स्थान पर चल रहे बायर्न म्यूनिख ने यूनियन बर्लिन को मात दी। बुंदेसलीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में यूनियन बर्लिन को खाली स्टेडियम में 2-0 से हराया। लेवानदोवस्की ने पहले हाफ में पेनल्टी पर गोल दागा जबकि डिफेंडर बेंजामिन पेवार्ड ने दूसरे हाफ के अंतिम लम्हों में हेडर से गोल करके बायर्न की 2-0 से जीत सुनिश्चित की। 

शनिवार को बुंदेसलीगा कोरोना वायरस महामारी के बाद दोबारा शुरू होने वाली यूरोप की पहली शीर्ष लीग बनी थी। 

यह भी पढ़ें-  ईरान के राष्ट्रपति ने दिया संकेत, जल्द से जल्द शुरू होगी देश में फुटबॉल लीग

पोलैंड के स्टार लेवानदोवस्की मार्च के मध्य में लीग के निलंबित होने से पहले चोट के कारण दो मैचों में नहीं खेल पाए थे। उन्होंने इस सत्र में बायर्न के लिए सभी प्रतियोगिताओं में 40 गोल दागे हैं। 

बायर्न ने अंक तालिका में बोरूसिया डोर्टमंड पर चार अंक की बढ़त बना ली है। शनिवार को शाल्के को 4-0 से हराने वाला डोर्टमंट 26 मई को अहम मुकाबले में बायर्न की मेजबानी करेगा। 

यह भी पढ़ें-  सिरी ए की वापसी से पहले स्वास्थ्य सुरक्षा की पूरी गारंटी चाहते हैं इटली के प्रधानमंत्री

रविवार को ही कोलोन में एक अन्य मैच में मेंज ने 0-2 से पिछड़ने के बावजूद एफसी कोलोन को 2-2 से बराबरी पर रोका। 

आपको बता दें कि कोरोना वायरस काल में बुंदेशलीगा यूरोप की पहली फुटबॉल लीग है जिसका आयोजन बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खिया जा रहा है।  बुंदेशलीगा के अलावा ला लिगा ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। ला लिगा के खिलाड़ी सीजन शुरू होने से पहले व्यक्तिगत ट्रेनिंग कर रहे हैं।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2ZfF3HE

No comments:

Post a Comment

IPL 2024 Points Table: RCB Keep Playoff Hopes Alive, CSK Take Huge Step

Royal Challengers Bengaluru keep their IPL 2024 playoff dreams alive with a massive nine-wicket victory over Gujarat Titans while Chennai Su...